'हमने काफी बुरे दिन देखे, लेकिन...', डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद पत्नी कैंडिस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाते हुए इतिहास रच दिया। उनकी इस कमाल की पारी की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच वॉर्नर की

author-image
By Sonam Gupta
'हमने काफी बुरे दिन देखे, लेकिन...', डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद पत्नी कैंडिस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
New Update

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया। उनकी इस कमाल की पारी की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। 

पत्नी कैंडिस ने लुटाया वॉर्नर के लिए प्यार

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा। वॉर्नर की इस कमाल की पारी पर उनकी पत्नी कैंडिस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने वॉर्नर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। कैंडिस ने इंस्टाग्राम पर वॉर्नर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 

''अपने 100वें टेस्ट मैच में 200 रन, डेविड तुम वाकई शानदार हो। आज आपने एक शानदार कोशिश की, आपने शंका करने वाले लोगों को बता दिया कि आप अभी खत्म नहीं हुए हो बल्कि छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा बने हो। अगर तुम ये पा सकते हो तो वो भी इसे पा सकते हैं। हाल ही में हमने काफी बुरे दिन देखे हैं, लेकिन आपने हमेशा हिम्मत दिखाई और बताया कि आपकी मेहनत से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। आप कभी मत भूलें कि आप कहां से आए हैं और आप आज क्या हैं। हमें (Ivy, Indi, Isla और मुझे) तुम पर गर्व है, तुम बेस्ट पिता हो।''

कैंडिस वॉर्नर के इस पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और लिखा- ''थैंक्यू डार्लिंग, आई लव यू और तुम्हारा सपोर्ट मेरी लिए सबकुछ है।''

publive-image

200 रन बनाकर हुए आउट

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने 254 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके व 2 छक्के भी जड़े। सलामी बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बताते चलें, वॉर्नर के अलावा 100वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने शतक लगाया था। इसके अलावा, वॉर्नर 100वें टेस्ट व 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। 

मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 575 रन बनाए। जबकि साउथ अफ्रीका पहली पारी में 189 के स्कोर पर ऑलआउट हुई और दूसरी पारी में तीसरे दिन के खत्म होने के बाद उसका स्कोर 15-1 है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की ये मैच पूरी तरह से फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में है। 

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma का टी20 करियर खत्म!, युवा ब्रिगेड पर होगी 2024 का खिताब जिताने की जिम्मेदारी

#david warner #Australia #Australia vs South Africa #candice warner
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe