ऑस्ट्रेलिया ने लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक, छठी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप; फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया

मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी बार विश्व कप जीत लिया है।

author-image
By Akhil Gupta
ऑस्ट्रेलिया ने लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक, छठी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप; फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया
New Update

मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी बार विश्व कप जीत लिया है। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। ओपनर बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा एश्ले गार्डनर के बल्ले से भी 29 रन देखने को मिले। साउथ अफ्रीका के लिए मारियन कैप और शबनिम इस्माइल 2-2 विकेट लेने में सफल रहीं।

अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने के लिए अफ्रीकी टीम को 120 गेंदों पर 157 रन बनाने थे, लेकिन टीम 137/6 का स्कोर ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गईं। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने शानदार बैटिंग करते हुए 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सकीं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा जोरदार झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज

छठी बार जीता खिताब

अब तक कुल 8 बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेला गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही। वहीं यह दूसरा ऐसा मौका है जब कंगारू टीम ने लगातार दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई हो।

विमेंस टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

  • 2009: सेमीफाइनल
  • 2010: चैंपियन
  • 2012: चैंपियन 
  • 2014: चैंपियन
  • 2016: वेस्टइंडीज
  • 2018: चैंपियन
  • 2020: चैंपियन
  • 2023: चैंपियन

लौरा ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की ओपनर लौरा वॉल्वार्ट सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहीं। 6 मुकाबलों में उन्होंने की शानदार औसत से कुल 230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी देखने को मिली। गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को सर्वाधिक 11 विकेट मिले। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।

साउथ अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), ​ताजमिन ब्रिट्स, लौरा वॉल्वार्ट, मारियन कैप, क्लो ट्रायॉन, एनेके बोश, नदीन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

ये भी पढ़ें- VIDEO: खराब फॉर्म के बीच महाकाल की शरण में पहुंचे KL Rahul, वाइफ आथिया शेट्टी भी आईं नजर

#South Africa #t20 world cup #Cricket Australia #Womens Cricket #Womens World Cup #Women's T20 World Cup #Australia vs South Africa #womens-t20-world-cup-2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe