इंदौर टेस्ट जीतकर WTC FINAL में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की राह हुई मुश्किल; जानें भारत कैसे खेल सकता है फाइनल

इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 23) के फाइनल में जगह बना ली है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
इंदौर टेस्ट जीतकर WTC FINAL में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की राह हुई मुश्किल; जानें भारत कैसे खेल सकता है फाइनल

इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 23) के फाइनल में जगह बना ली है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कंगारुओं ने तो WTC फाइनल का टिकट कटा लिया, लेकिन अब टीम इंडिया का क्या? भारत के लिए अब टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह आसान नहीं रह गई है। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता इंदौर टेस्ट, बतौर कप्तान रोहित शर्मा की पहली हार

क्या कहता है समीकरण? 

WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मैच हर हाल में जीतना होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी अगर अहमदाबाद टेस्ट जीत जाती है, तो डायरेक्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर लेगी। 

वहीं अगर भारतीय टीम मैच हार गई तो टीम को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज पर निर्भर करना होगा। टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि या तो इस सीरीज को कम से कम से मैच ड्रॉ हो या फिर श्रीलंका टेस्ट सीरीज हार जाए।

बता दें कि 68.52 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर रहते हुए फाइनल में एंट्री की है। वहीं भारत 60.29 % अंक के साथ दूसरे और श्रीलंका 53.33 % के साथ तीसरे स्थान पर है।

9 मार्च से पहला टेस्ट

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 9 मार्च से क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 17 मार्च से वेलिंग्टन में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान 16 में कीवी और 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की। 11 मैच ड्रॉ रहे।

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे कोहली, कहा था- 'मुझे ये प्लेइंग-11 में चाहिए'

Latest Stories