AUS vs WI: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, 344 रन की बनाई बढ़त; कंगारू कप्तान ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जहां तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (17) और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर नाबाद है। कंगारू टीम ने 344 रन की बढ़त बना ली है।

author-image
By admin
AUS vs WI: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, 344 रन की बनाई बढ़त; कंगारू कप्तान ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट
New Update

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जहां तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (17) और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर नाबाद है। कंगारू टीम ने 344 रन की बढ़त बना ली है। 

दूसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज ने 74-0 के आगे से की। पहले विकेट के लिए क्रैग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 78 रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने टेस्ट डेब्यू कर रहे चंद्रपॉल (51) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद ब्रैथवेट और नक्रमा बोनर ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। 

शतक की ओर बढ़ रहे कैरेबियाई कप्तान ब्रैथवेट 64 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। इस विकेट के साथ ही कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 19वें गेंदबाज भी बन गए। बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में भी कमिंस दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज है।

38 रन के अंदर गिरे 5 विकेट 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट 245 के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद टीम कुल मिलकर 38 रन ही जोड़ पाई और 283 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए। दो विकेट नाथन लायन को मिले। वहीं हेजलवुड और कैमरून ग्रीन 1-1 सफलता अर्जित करने में सफल रहे। 

इससे पहले मेजबान कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी 598-4 के स्कोर पर घोषित की थी। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 311 गेंदों पर 204 और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 200 रन पर नाबाद रहे थे। 

पर्थ टेस्ट में अभी भी पूरे दो दिन का खेल शेष है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाकर कम से कम वेस्टइंडीज को 550 तक का टारगेट देना चाहेगी। वहीं कैरेबियाई टीम को अगर मैच में वापसी करनी है, तो टीम को चौथे दिन की शुरुआत से ही विकेट चटकाने होंगे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे के बाद फिर छुट्टी पर जाएंगे KL Rahul, बोर्ड से मांगी पर्सनल लीव; अथिया संग शादी की खबरें तेज

#david warner #West Indies Cricket #steve smith #marnus labuschagne #Pat Cummins #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe