ऑस्ट्रेलियन ओपन को महिला वर्ग में एरीना सबैलेन्का के रूप में नई चैंपियन मिल गई है। एलिना रैबकिना को कड़े संघर्ष के बाद 3 सेटों में हराकर उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया। बेलारूस की सबैलेन्का का ये कुल मिलाकर तीसरा खिताब इससे पहले भी एक बार 2021 में ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
How about a round of applause for one superb Grand Slam final 👏#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/jQyoVcwCTr
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2023
दोनों खिलाड़ियों ने कांटे की टक्कर के मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया। ये फाइनल मैच वैसा ही था, जैसा कि कोई फाइनल मैच होना चाहिए, दोनों ही खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया। लेकिन आखिर में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सबैलेन्का ने ये मैच और टाइटल जीत लिया।
ये भी पढ़ें: 'तुम पर बहुत गर्व है...', सानिया के रिटायरमेंट पर आया शोएब मलिक का रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सबैलेन्का ने दी रैबकिना को कड़ी टक्कर के बाद मात
एरीना सबैलेन्का ने 22वीं सीड एलिना रैबकिना को 4-6, 6-3, 6-4, से 3 सेटों में मात दी। कजाकिस्तान की रैबकिना वर्तमान विम्बल्डन विजेता हैं, लेकिन इस मैच में हारकर मात्र उपविजेता बन कर संतोष करना पड़ा। नई ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बेलारूस की 5वीं रैंकिंग वाली एरीना सबैलेन्का इससे पूर्व भी 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन विजेता भी रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हारीं सानिया, फाइनल में बोपन्ना के साथ टूटा खिताब का सपना
इस मैच का पहला सेट संघर्ष के बाद एलिना रैबकिना ने 6-4 से अपने नाम किया। जबकि इसके बाद एरीना सबैलेन्का ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, इस सेट को कड़े संघर्ष के बाद सबैलेन्का ने अपने नाम किया। तीसरे सेट को 6-4 से जीतकर उन्होंने ये मैच और खिताब भी जीत लिया।