ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का दौर जारी है। प्रतियोगिता में एक के बाद एक बड़े उल्टफेर हो रहे हैं। खिताब के दावेदारों में शामिल राफेल नडाल, कैस्पर रुड, ओंस जोबुर, सहित कई खिलाड़ी हार कर घर वापस जा चुके हैं। अब इस लिस्ट में डेनियल मेदवेदेव का नाम भी जुड़ गया है। टूर्नामेंट के 5वें दिन वो भी उलटफेर का शिकार हो गए। पिछली 2 बार से लगातार फाइनल खेल रहे मेदवेदेव इस बार दूसरे दौर में हार गए।
Next up at Rod Laver Arena 👇#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/jro6UmafEN
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2023
मेदवेदेव हारकर प्रतियोगिता से बाहर हुए
डेनियल मेदवेदेव को अपने दूसरे दौर के मैच में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से उनका लगातार तीसरे फाइनल खेलने का सपना टूट गया। उन्हें अमेरिका के कोरडा ने 7-6 (9-7), 6-3, 7-6 (7-4), से मात दी। इस संघर्षपूर्ण मैच में डेनियल मेदवेदेव का लड़ने का वो जज्बा उतना नजर नहीं आया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
मेदवेदेव ने कोरडा को कई आसान प्वाइंट दिए। यही वजह रही कि सीधे सेटों में मैच गंवा बैठे, और ये मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। हालांकि दूसरे सेट को छोड़ दें, तो कोरडा के लिए राह आसान नहीं रही। दूसरा सेट उन्होंने 6-3 से जीता, लेकिन पहला और तीसरा सेट टाई ब्रेकर तक गए। मेदवेदेव के पास इन दो सेटों में वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके, और दोनों टाई ब्रेकर गंवा बैठे।
Iga's Bakery 🍩
A ruthless performance from World No. 1 Swiatek!@iga_swiatek • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/ZZYZCpSCuQ
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2023
नम्बर वन इगा अगले दौर में
महिला सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्विन्टेक ने सीधे सेटों में अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने बुसा को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, से मात दी। स्टार खिलाड़ी स्विन्टेक ने बुसा को मैच में टिकने का कोई मौका नहीं दिया, और ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। पूरे मैच में बुसा केवल1 गेम ही जीत सकीं।
इगा ने लगातार उनकी सर्विस ब्रेक करके रखी। पूरे मैच के दौरान नम्बर वन खिलाड़ी स्विन्टेक का दबदबा दिखा, बुसा की एक न चली। पहले सेट में वो अपनी एक भी सर्विस होल्ड नहीं कर सकीं, और ये सेट 6-0 से गंवा बैठीं। दूसरे सेट में भी कहानी में कोई खास बदलाव नहीं आया, और इगा ने ये सेट 6-1 से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- कारपेंटर पिता की बेटी ने रौशन किया साउथ अफ्रीका में भारत का नाम, डेब्यू पर ही जीत लिया अवॉर्ड