ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन अभी तक समाप्त हो चुके मुकाबलों में अधिकांश बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर, अगले दौर में जगह पक्की कर ली है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को शुरुआती मैचों में ही उलटफेर का शिकार भी होना पड़ा है। अभी समाप्त हुए मैच में महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त ओंस जोबुर ने अपने पहले दौर के मैच को जिडेनसैक को 7-6, 4-6, 6-1 से हराया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के अब तक के महत्वपूर्ण अपडेट
ऑस्ट्रेलियन ओपन में 18वीं सीड कैरन खाचानोव, 31वीं सीड जापान के योशिहितो निशिओका, 16वीं सीड अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए ने भी जीत हासिल की, और अगले दौर में जगह बना ली है। इसके अलावा 10वीं वरीयता वाले हयूबर्ट हर्ट्ज, 11वीं वरीयता वाले कैमरून नॉरी, 20वीं वरीयता वाले शापोवलोव ने भी अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इसके अतिरिक्त छठी वरीयता वाले फिलिक्स ऑगर ने वसेक को 1-6, 7-6, 7-6, 6-3, से हराया।
इससे पहले खेले गए मैचों में 13वीं वरीयता वाले मतेओ बेरेतिनी को दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे के हाथों कड़ें संघर्ष के बाद 6-3, 6-3, 4-6, 6-7, 7-6 से हारकर बाहर होना पड़ा। 5 घंटे तक चले मुकाबले के बाद मरे ने बेरेतिनी को हराकर ये उलटफेर किया। पिछली 2 बार के रनर अप और खिताब के प्रबल दावेदार दानिल मेदवेडेव अपना पहले राउंड का मैच जीतकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने 6-0, 6-1, 6-2, से अमेरिका के मार्कस गिरॉन को हराया। इसके अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सितसिपस ने भी अपना मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने केंटिन हेलिस को 6-3, 6-4, 7-6, से मात दी।
दूसरी ओर घरेलू खिलाड़ी और खिताब के दावेदारों में से एक निक किर्गियोस घुटने की चोट के कारण मैच नहीं खेल सके, और रोमन साफियुलिन को वॉक ओवर देकर बाहर हो गए। पूर्व विश्व नंबर 3 स्टेन वावरिंका, 21वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच, और 17वीं वरीयता के लोरेंजो मुसेटी उलटफेर का शिकार होकर पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
यहाँ देखें ऑस्ट्रेलियन ओपन का सीधा प्रसारण
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म SonyLIV ऐप पर भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा इन मैचों की पल-पल की जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' और हमारी वेवसाइट sportsyaari.com पर भी उपलब्ध रहेगी।