ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की सानिया मिर्जा ने डबल्स में अपना पहले दौर का मैच जीत लिया है। ये मैच सीधे सेटों जीतकर उन्होंने अपनी कजाक साथी खिलाड़ी के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। भारत की सानिया मिर्जा ने कजाकिस्तान की एना डानीलीना के साथ मिलकर ये मैच 6-2, 7-5, से अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में अमेरिका की बर्नार्ड पेरा और हंगरी की दाल्मा गल्फी की जोड़ी को मात दी।
ये भी पढ़ें - Australian Open 2023: बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल बाहर; मैकडोनाल्ड ने सीधे सेट्स में हराया
सानिया-एना की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची
अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम खेल रही भारत की सानिया मिर्जा और एना की जोड़ी को ये मैच जीतने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। हालांकि पहला सेट उन्होंने बड़ी आसानी से 6-2 से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में उनकी विरोधी खिलाड़ियों पेरा और दाल्मा ने वापसी कर मैच को रोचक बनाने की कोशिश की। इस सेट में एक समय सानिया और उनकी कजाक जोड़ीदार ने पेरा-दाल्मा की डबल सर्विस ब्रेक कर दी थी, और आसानी से दूसरा सेट और मैच जीतती नजर आ रही थीं।
पेरा और दाल्मा की जोड़ी ने लेकिन फिर भी हार नहीं मानी, और जबरदस्त वापसी करते हुए सानिया-एना की भी डबल सर्विस ब्रेक कर दी। इसके जरिए उन्हें इस सेट में वापसी का मौका मिल गया, और ये सेट टाई ब्रेकर की ओर जाता दिखा। लेकिन सानिया और उनकी जोड़ीदार ने एक बार फिर विरोधी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक कर ये सेट और मैच दोनों जीत लिए।
ये भी पढ़ें - Australian Open 2023: टूर्नामेंट में उलटफेर का दौर जारी, पुरुष सिंगल्स में दूसरी रैंकिग प्राप्त केस्पर रुड भी हारकर बाहर हुए
अन्य मैचों के हाल
दूसरे दौर के मैच में पुरुषों में 8वीं सीड टी फ्रिटज को उलटफेर का सामना करना पड़ा, उन्हें 5 सेटों में कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पोपीरिन ने रोमांचक मुकाबले के बाद 6-7 (4-7), 7-6 (7-2), 6-4, 6-7 (6-8), 6-2, से मात दी।
5वीं सीड रूस के आंद्रे रुबलेव को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा, उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर का अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। रूबलेव ने रुसूवोरी को 6-2, 6-4, 6-7 (2-7), 6-3, से ये मैच अपने नाम किया।
महिला सिगल्स के दूसरे दौर के एक मैच में चौथी वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्सिया ने सीधे सेटों में जीत हासिल की। उन्होंने एल फर्नांडीज को संघर्षपूर्ण मैच में 7-6 (7-5), 7-5, से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इसके अलावा 5वीं सीड सबलेन्का ने भी अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने शेल्बी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, से मात दी।