इंतजार खत्म हुआ और 12 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat को भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Jaydev Unadkat को मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
Jaydev Unadkat की हुई टीम इंडिया में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के चलते बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat को भारतीय टीम में मौका मिला है। 12 साल बाद उनादकट टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार,
बीसीसीआई के एक सूत्र ने उन्हें बताया है कि जयदेव उनादकट का चयन मोहम्मद शमी के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के चलते नहीं बल्कि उनकी मौजूदा फॉर्म को देख कर किया गया है।
ये भी पढ़ें : 'हम दोनों मैच जीतने के काफी करीब थे, लेकिन बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर बाजी पलट दी'
शानदार फॉर्म में हैं उनादकट
Jaydev Unadkat को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका ना मिल रहा हो, लेकिन वह लगातार घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी का परिणाम है कि उन्हें लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का मौका मिल गया है। हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में Jaydev Unadkat ने 19 विकेट लिए और इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
अनुभवी बाएं हाथ के गेंदबाज ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें फिर कभी मौका नहीं मिला और वह मैच उनके लिए पहला व एकमात्र इंटरनेशनल टेस्ट बनकर रह गया। हालांकि उन्होंने तब से 7 वनडे और 10 T20I मैच खेले हैं। बताते चलें, मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान कंधे में चोट आई थी। जिसके कारण वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं।
पहले टेस्ट के लिए संभावित टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मो. सिराज और उमेश यादव।