BAN vs IND: केएल राहुल ने कर दिया ऐलान, अब इंग्लैंड की तरह आक्रामक रवैया अपनाएगी टीम इंडिया

भारत के लिए ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में खुद कार्यवाहक कप्तान KL Rahul ने अहम मैच से पहले अपनी रणनीति बताई है। 

author-image
By Sonam Gupta
BAN vs IND: केएल राहुल ने कर दिया ऐलान, अब इंग्लैंड की तरह आक्रामक रवैया अपनाएगी टीम इंडिया
New Update

14 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा। भारत के लिए ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में खुद कार्यवाहक कप्तान KL Rahul ने अहम मैच से पहले अपनी रणनीति बताई है। 

आक्रामक रवैया अपनाएगा भारत

पूरा भारतीय खेमा इस बात से भलीभांति परिचित है कि यदि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो इस टेस्ट सीरीज को जीतना ही होगा। हालांकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे। अब KL Rahul ने इस सीरीज की अहमित बताते हुए कहा, 

“टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा। हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना है। हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है। हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे। हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है। हर सत्र में अलग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा।“

इंग्लैंड से सीख ले रहे हैं KL Rahul

इंग्लैंड ने पिछले कुछ सालों में अपने गेम में बड़ा बदलाव लाया है। ना केवल लिमिटेड ओवर बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी लाई है। उनके गेम के तरीके को बैजबॉल क्रिकेट बताया जाता है, क्योंकि वह बेहद आक्रामक रवैये के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसपर KL Rahul ने कहा, 

“मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जाएगा।“

ये भी पढ़ें : WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, टीम इंडिया अब भी फाइनल में बना सकती जगह

WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?

साल 2023 में खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में टीम इंडिया अभी बरकरार है। मगर, अब यदि भारत को फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इस सीजन के अपने 6 मैचों में से कम से कम 5 में जीत हासिल करनी होगी। जिसमें 2 बांग्लादेश के खिलाफ और 4 टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे। 

वहीं अंक तालिका की बात करें, तो टीम इंडिया मौजूदा समय में 52.08% अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 75% अंक के साथ टॉप पर बरकरार है। इतना ही नहीं फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी बरकरार हैं, जो क्रमश: प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं।

#ROHIT SHARMA #KL RAHUL #team india #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe