बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND: के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढ़ाका के शेरे बंग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले सेशन में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश की ओर ताइजुल इस्लाम ने कमाल की गेंदबाजी कर अपनी टीम ने 3 विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश के नाम रहा पहला सेशन
Lunch on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia 86/3
67 runs were scored in the morning session in 28 overs.
Scorecard - https://t.co/XZOGpedaAL #BANvIND pic.twitter.com/5LKrZfs5Rc
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
जहां एक ओर ढ़ाका टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा था। वहीं बांग्लादेश ने दूसरे दिन शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। ताइजुल ने दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) का नाम शामिल रहा।
पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 86/3 का रहा। विराट कोहली 18 (65) और ऋषभ पंत 12 (14) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बताते चलें, पहले दिन बांग्लादेशी पारी को 227 पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 18 रन बनाए थे।
भारत को पार्टनरशिप की है जरूरत
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शुरुआत में 3 झटके लग चुके हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम को पार्टनरशिप की दरकार है। क्रीज पर मौजूद विराट कोहली और ऋषभ पंत उस साझेदारी को बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें : IND Vs BAN: सर डॉन से आगे निकले चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन