बांग्लादेश दौरे के शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज Mohammed Shami हाथ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी ही वनडे टीम में पेस अटैक का नेतृत्व करने वाले थे, लेकिन अब टीम इंडिया को युवा विकल्पों की ओर देखना होगा।
Mohammed Shami हुए रूल्ड आउट
भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 4 तारीख से वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को Mohammed Shami के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई से कहा,
"मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी है जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद ट्रेनिंग शुरू करने के बाद लगी थी। उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उन्होंने एक दिसंबर को टीम के साथ यात्रा नहीं की है।"
ये भी पढ़ें : AUS Vs WI: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, 344 रन की बनाई बढ़त; कंगारू कप्तान ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट
सीनियर प्लेयर्स की हो रही है वापसी
4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे पर तमाम सीनियर्स प्लेयर्स एक्शन में लौट रहे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप दौरे के बाद न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे नाम हैं। लेकिन अब Mohammed Shami इंजरी के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। बताते चलेंं, बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन के रूप में 4 तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में बीसीसीआई शायद ही कोई रिप्लेसमेंट की घोषणा करे। हां, लेकिन यदि Mohammed Shami की चोट गंभीर होती है, आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड को युवा पेसर्स में से किसी का चुनाव करना पड़ सकता है।