BAN vs IND: सीरीज हारने के बाद भड़के रोहित शर्मा ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, कहा...

ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में Rohit Sharma को फील्डिंग के दौरान हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर, टीम की जरूरत को देखकर कैप्टन 8वें नंबर पर बल्लाबजी के लिए आए और फिफ्टी भी

author-image
By Sonam Gupta
BAN vs IND: सीरीज हारने के बाद भड़के रोहित शर्मा ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, कहा...
New Update

बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच को 5 रन से हारने के साथ ही टीम इंडिया 2-0 से वनडे सीरीज हार गई है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और एक बार फिर उन्हें बांग्लादेश के हाथों मात मिली। कप्तान Rohit Sharma ने इस हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को ठहराया। साथ ही अपनी इंजरी पर अपडेट दी।

गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार

बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे में 5 रन से मिली हार के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई। दूसरे मैच में भारत ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन देखते ही देखते महमुदुल्लाह और मेहदी हसन ने मैच छीन लिया। एक वक्त था, जब बांग्लादेश का स्कोर 69/6 था। लेकिन फिर 148 रनों की पार्टनशिप हुई और मेजबान टीम ने 272 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसके जवाब में भारत 266 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 5 रन से मैच गंवा बैठी। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Rohit Sharma ने गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा, 

"जब आप कोई मैच हारते हैं तो उसके पॉजिटिव और नेगेटिव पहलू होते हैं। एक समय बांग्लादेश 69/6 थी, फिर वहां से उन्हे 270 तक पहुंचने देना, यकीनन हमारे गेंदबाजों द्वारा किया अच्छा प्रदर्शन नहीं था। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवर और बैक एंड से हमें काफी नुकसान हो रहा है। पिछले मैच में भी हुआ था। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।"

साझेदारी तोड़ने का निकालना होगा रास्ता

publive-image

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर मैच को भारत की ओर झुका दिया था। लेकिन महमुदुल्लाह और मेहदी के सेट होने के बाद तो भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। उमरान ने महमुदुल्लाह को 77(96) के निजी स्कोर पर आउट तो किया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। हालांकि इस पार्टनरशिप को ना तोड़ पाने का मलाल कप्तान Rohit Sharma को भी है। उन्होंने आगे कहा, 

"मेहदी और महमूदुल्लाह के बीच शानदार साझेदारी हुई, लेकिन हमें ऐसी साझेदारियों को तोड़ने के तरीके भी खोजने होंगे। वनडे क्रिकेट में, यह सब पार्टनरशिप पर निर्भर करता है और जब आप वैसी पार्टनरशिप करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे मैच जीतने वाली साझेदारी में परिवर्तित हो जाएं। उन्होंने यही किया। अगर आपको वे 70 रन की साझेदारी मिलती है, तो आपको टीम को गेम जीतने के लिए उन्हें 110-120 रन की साझेदारी में बदलने की जरूरत है, क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं है। ऐसे में क्रीज पर हिम्मत दिखाने की जरूरत है।"

ये भी पढ़ें : IND Vs BAN: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा; कुलदीप-चाहर भी सीरीज से बाहर

नहीं हुआ है फ्रैक्चर

ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में Rohit Sharma को फील्डिंग के दौरान हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर, टीम की जरूरत को देखकर कैप्टन 8वें नंबर पर बल्लाबजी के लिए आए और फिफ्टी भी लगाई। बदकिस्मती से वह अपनी टीम को जिता नहीं सके। अपनी चोट पर Rohit Sharma ने कहा, 

"मेरी अंगूठे की चोट बहुत बड़ी नहीं है। कुछ तकलीफ है और कुछ टांके आए हैं। किस्मत से ये फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी कर सका।"

#ROHIT SHARMA #Umran Malik #deepak chahar #team india #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe