IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज बाहर

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चटगांव में मिली हार के बाद मेजबान टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज बाहर

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चटगांव में मिली हार के बाद मेजबान टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। 

हुसैन चोट के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में इबादत साइड स्ट्रेन के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बांग्लादेश की पहली पारी में बैटिंग के दौरान भी उनको तकलीफ में देखा गया था। 

नसुम को मिला मौका

28 वर्षीय पेसर ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 21 ओवर के दौरान 70 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। हुसैन ने श्रेयस अय्यर (86) को आउट किया था। इबादत का ढाका टेस्ट से बाहर हो जाना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है। 

इबादत की जगह टीम में लेग स्पिनर नसुम अहमद को शामिल किया गया है। 28 वर्षीय नसुम ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वह बांग्लादेश के लिए 4 वनडे में 5 और 28 T20I मुकाबलों में 32 विकेट ले चुके हैं।

इबादत हुसैन के अलावा अनामुल हक और शोरफुल इस्लाम को बांग्लादेशी टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अनामुल ने इस साल खेले एकमात्र टेस्ट मैच में जहां केवल 27 रन बनाए। वहीं शोरफुल ने भी 2022 में खेले 4 टेस्ट मैचों में 38 लन बनाने के अलावा कुल 7 विकेट अपनी झोली में डाले।

ये भी पढ़ें- कमबैक टेस्ट में कुलदीप यादव ने किया बड़ा कमाल, तोड़ा 22 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

ढाका में जीत जरूरी

वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने काफी शानदार खेल दिखाया था, लेकिन चटगांव में टीम को 188 रन से मिली बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। अब ढाका में अगर टीम को सीरीज हार से बचना है तो हर हाल में शानदार खेल दिखाना होगा। 

बता दें कि दूसरा मुकाबला 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेशी की टीम

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), रहमान राजा, महमूदुल हसन जॉय, नसुम अहमद, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, नुरुल हसन सोहन, लिटन दास।

ये भी पढ़ें- KKR के सामने जब बैटिंग के लिए आते हैं धोनी, तो नर्वस हो जाते हैं शाहरुख, खुद KING Khan ने दिया जवाब

Latest Stories