ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग BBL का समापन हो गया है, इसका फाइनल मैच 4 फरवरी को पर्थ में खेला गया। फाइनल मैच में घरेलू टीम पर्थ स्कॉचर्स ने पूर्व चैंपियन ब्रिसवेन हीट को 5 विकेट से हराकर इस मैच को जीत लिया। इस तरह पर्थ स्कॉचर्स ने रिकॉर्ड 5वीं बार ये खिताब अपने नाम कर लिया। पर्थ इससे पहले 4 बार ये खिताब जीत चुकी है। इस जीत के साथ वो सिर्फ BBL ही नहीं बल्कि दुनियाभर में होने वाली लीगों की सबसे सफल टीमों में से एक बन गई है।
ये भी पढ़ें: BBL Final: पर्थ स्कॉचर्स ने 5वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा, रोमांचक मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से दी मात
टॉप 5 क्लब में शामिल हुई पर्थ स्कॉचर्स
इस खिताब को जीतकर पर्थ स्कॉचर्स की टीम एक विशेष क्लब में शामिल हो गई है, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा खिताब जीते हैं। पर्थ स्कॉचर्स के अब 5 टाइटल हो गए हैं। इस क्लब में सियालकोट स्टालियन ने सबसे ज्यादा 8 टाइटल अपने नाम किए हैं। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने कुल मिलाकर 7 खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार आईपीएल चैंपियनशिप सहित कुल 7 टाइटल जीते हैं।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस टीम भी इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की बराबरी पर है, उसने भी 7 खिताब अपने नाम किए हैं। वहीं पर्थ अब चौथे नंबर पर मौजूद आईपीएल की एक और सफल टीम चैन्नई सुपर किंग्स से 1 खिताब पीछे है। CSK ने कुल मिलाकर 4 आईपीएल खिताब सहित कुल 6 टाइटल अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट के नए बॉस बने एंड्रयू टाई, BBL फाइनल में रचा इतिहास; राशिद-मलिंगा को पीछे छोड़ा
पर्थ स्कॉचर्स ने रिकॉर्ड 5वीं बार जीता BBL खिताब
पर्थ स्कॉचर्स ने पिछली साल भी ये खिताब अपने नाम किया था, तब उन्होंने सिडनी सिक्सर्स को मात दी थी। पर्थ स्कॉचर्स ने इससे पहले 2016-17, 2014-15, 2013-14 में भी ये खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद BBL में दूसरी सबसे सफल टीम सिडनी सिक्सर्स है, उसने कुल मिलाकर 3 बार ये खिताब जीता है।
वहीं ब्रिसवेन हिट ने 1 बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है। सिडनी थंडर को भी 1 बार ये खिताब जीतने में सफलता मिली है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम भी 1 बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। इसके अलावा मेलबर्न रेनेगेडज भी 1 बार बीबीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है।