न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. रोहित-कोहली को आराम, हार्दिक होंगे टी20 के कप्तान

नवंबर में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवी दौरे पर जाएगी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. रोहित-कोहली को आराम, हार्दिक होंगे टी20 के कप्तान

नवंबर में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवी दौरे पर जाएगी। 

कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल समेत विराट कोहली को वनडे और टी20 दोनों टीम से आराम दिया गया है। टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या और एकदिवसीय सीरीज की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को दोनों टीमों का उप-कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- IND Vs SA मैच के बीच संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 155 के स्ट्राइक रेट से खेली आतिशी पारी

यहां देखें दोनों टीमें

publive-image

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

हार्दिक के पास बड़ा मौका

publive-image

हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पांड्या ने अभी तक बतौर कप्तान 3 T20I मैच खेले हैं और सभी में टीम को जीत मिली। वहीं वनडे टीम की कमान ओपनर शिखर धवन को सौंपी गई है। 

गब्बर की अगुआई में भारत ने 9 एकदिवसीय मैच खेले और 7 में जीत का स्वाद चखा। 2 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। 

उमरान की हुई वापसी

publive-image

आईपीएल 2022 से चर्चा में आने वाले जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है। उमरान को टी20 और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही वनडे टीम में पहली बार राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिला है।

टी20 टीम से दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है। हालांकि, हैरानी वाली बात ये है कि दोनों टीमों से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम गायब है। बिश्नोई को दोनों टीम से ड्रॉप किया गया है।

ये भी पढ़ें- कोहली के कमरे में हुई घुसपैठ के बाद गुस्से से आग बबूला हुई Anushka, वॉर्नर का भी रिएक्शन आया सामने 

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

publive-image

  • पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)
  • दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)
  • तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)
  • पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)
  • दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
  • तीसरा वनडे- 30 अक्टूबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

ये भी पढ़ें- 'ये भी इंडिया से खेला है?', अमित मिश्रा के बाबर आजम वाले ट्वीट पर भड़के Shahid Afridi, सरेआम उड़ाया मजाक

Latest Stories