BCCI सचिव जय शाह की बढ़ी ताकत, अब ICC में मिली ये अहम जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अब ICC में एंट्री के साथ ही BCCI की ताकत बढ़ती हुई दिख रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई सचिव जय शाह ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के प्रेसिडेंट भी है। और अब इनके आईसीसी में पहुंचने से बीसीसीआई की वापस से खोई हुई ताकत बढ़ती हुई नजर आ रही है।

author-image
By Abhishek Kumar
BCCI सचिव जय शाह की बढ़ी ताकत, अब ICC में मिली ये अहम जिम्मेदारी
New Update

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अब ICC में एंट्री के साथ ही BCCI की ताकत बढ़ती हुई दिख रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई सचिव जय शाह ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के प्रेसिडेंट भी है। और अब इनके आईसीसी में पहुंचने से बीसीसीआई की वापस से खोई हुई ताकत बढ़ती हुई नजर आ रही है।

जय शाह देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं, और दिसंबर 2019 में बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह ने अपना पदभार संभाला था, जिसके बाद हाल ही में एक बार फिर 11 अक्टूबर 2022 को जय शाह का खत्म हुआ कार्यकाल 2024 तक के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्वकप 2022 से बाहर होने के बाद अब होगी टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग, रोहित-द्रविड़ से पूछे जाएंगे सवाल

ICC में जय शाह को मिली अहम जिम्मेदारी

ANI सूत्रों की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी International Cricket Council के वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति Finance and Commercial Affairs Committee का प्रमुख चुना गया है।

ICC के सूत्रों ने कहा, प्रत्येक सदस्य ने जय शाह को फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख के तौर पर स्वीकार कर लिया है। ICC चेयरमैन के अलावा यह समान रूप से ताकतवर उप समिति है। इस समिति के काम में सदस्य देशों के बीच राजस्व साझा करना शामिल है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: बारिश के कारण धुल सकता है फाइनल मुकाबला, जानें फिर कैसे होगा चैंपियन टीम का फैसला

ग्रेग बार्कले सर्वसम्मति से दूसरी बार आईसीसी चैयरमैन चुने गए

न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को सर्वसम्मति से आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है। ग्रेग बार्कले को दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है। ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 2 साल का होगा. दरअसल, आईसीसी चैयरमैन पद के लिए जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी भी दावेदार थे,

लेकिन उनके नाम वापस लेने के बाद ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है। इससे पहले ग्रेग बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन के तौर पर चुना गया था.

#BCCI #ICC #team india #Jay Shah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe