बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है। टीम को इस स्थिति में पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का रहा है, जिन्होंने एक छोर पकड़ कर बल्लेबाजी की। नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया। कप्तान के तौर रोहित शर्मा का ये पहला शतक है, बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं।
रोहित का ये शतक लंबे समय बाद आया है, उन्होंने पिछली बार 2021 में शतक लगाया था। कप्तान रोहित ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ओपनर रोहित ने अपनी इस पारी में उन्होंने अब तक 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके इस शतक ने भारत को सीरीज में अच्छी शुरुआत दिला दी है। रोहित के शतक से सभी खेल प्रेमी खुश हैं, और जमकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी
इस तरह से आईं प्रतिक्रियाएं