टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट इस समय दिल्ली में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली विवादास्पद तरीके से आउट हो गए, उन्हें इस टेस्ट से अपना डेब्यू कर रहे कुहनेमैन ने उन्हें LBW आउट किया। इस पारी में आउट होते ही कोहली उस अनचाही लिस्ट में और ऊपर पहुंच गए, जिसमें वो पिछले मैच के दौरान शामिल हुए थे।
कोहली डेब्यूटेंट खिलाड़ी द्वारा आउट होने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में और ऊपर पहुंच गए हैं। अब वो इस लिस्ट में कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं। विराट अब तक 20 बार डेब्यूटेंट के शिकार बन चुके हैं। वो अब राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और स्टीव वॉ की बराबरी पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: NZ Vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े 'SIXER KING' बने बेन स्टोक्स, तोड़ा मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड
विराट का बड़ी पारी का सूखा जारी
विराट कोहली इस पारी में बड़ा स्कोर बनाने में एक बार फिर नाकाम रहे, इस तरह अपने घरेलू मैदान पर भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली ने पिछली 12 पारियों में कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है, जबकि 2019 के बाद से उन्होंने टेस्ट शतक नहीं लगाया है। पिछले साल उन्होंने टी20 और वनडे में तो अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त कर ली थी, लेकिन टेस्ट में उनका अभी फॉर्म में वापस आना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा; सामने आया वीडियो
डेब्यूटेंट के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज
पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं। कई धुरंधर प्लेयर्स ने क्रिकेट में पहला कदम रख रहे नए खिलाड़ियों को अपना विकेट दे दिया, और इस अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए। सिर्फ विराट ही नहीं इस लिस्ट में कई और भी दिग्गजों के नाम हैं।
हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान सचिन तेंदुलकर का नाम है। इसके अलावा इस अनचाही लिस्ट में जयवर्धने, अजहरुद्दीन, डेसमंड हेंस, जो रूट, स्टीव वॉ, लक्ष्मण, द्रविड, संगकारा, जो रूट और महमदुल्ला रियाद जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: अपने 100वें टेस्ट मैच में अनचाहा रिकॉर्ड बना गए चेतेश्वर पुजारा, 35 साल बाद हुआ ऐसा
ये लिस्ट इस तरह है -
1 - सचिन तेंदुलकर (भारत) 35 664
2- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 23 652
3- महमदुल्ला रियाद (बांग्लादेश) 23 386
4- मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) 23 433
5- डेंसमंड हेंस (वेस्टइंडीज) 22 354
6- जो रूट (इंग्लैंड) 21 317
7- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 20 493
8- राहुल द्रविड (भारत) 20 509
9- वीवीएस लक्ष्मण (भारत) 20 220
10- विराट कोहली (भारत) 20 490
11- कुमार संगकारा (श्रीलंका) 19 594