Call Of Duty Mobile Red Perks: Call of duty mobile के मल्टीप्लेयर-मोड मे किसी मैच को जीतने के लिए एक अच्छा लोडआउट होना चाहिए. इस लोडआउट मे अच्छे प्राइमेरी वेपन के साथ-साथ Perks (पर्कस) का भी अच्छा कॉमबीनेशन होने चाहिए।
COD mobile Perk (पर्क) आपके ऑपरेटर की कुछ खास स्किल्स को बड़ाते है जैसे- रीलोड टाइम कम करना, स्प्रिन्ट स्पीड बड़ाना, इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी खासियत है जो पर्क बड़ाते हैं।
आज के इस खास आर्टिकल मे आप Call Of Duty Mobile के सभी (Perks) पर्कस की खासियत और इस्तेमाल के बारे मे जानने वाले हैं।
Call Of Duty Mobile ALL Perks
COD Mobile मे (Perks) पर्कस को तीन हिस्सों मे बाटा गया है-
- RED
- GREEN
- BLUE
COD Mobile मे हर लोडआउट मे पर्क के लिए तीन स्लॉट होते है जो शुरूआत मे लॉक रहते हैं. गेम मे Level (स्तर) बड़ने के साथ-साथ पर्क अनलॉक होते जाते हैं। गेम मे शुरुआती पर्क लेवल 7, 11 और 17 मे अनलॉक हो जाते हैं। बाकी पर्कस को इन-गेम स्टोर से Credit (इन-गेम कारेंकी) की मदद से खरीदा जा सकता है।
इस आर्टिकल मे आप Call Of Duty Mobile के सभी Red Perk के बारे मे जानने वाले हैं.
EVERYTHING ABOUT RED PERKS IN CALL OF DUTY MOBILE, COD MOBILE के सभी रेड पर्क की पूरी जानकारी
Call Of Duty Mobile में लोडआउट का पहला स्लॉट Red Perks का होता है. नीचे Call Of Duty Mobile के सभी रेड पर्कस की जानकारी दी गई है-
1. PERSISTENCE (पेरसिस्टेंस)
COD मोबाईल मे Persistence (पेरसिस्टेंस) एक रेड पर्क है जो लेवल 11 मे अनलॉक होता है. इस पर्क की खासियत यह है कि जब कोई एनिमी आपके ऑपरेटोर को कील करता है तो आपकी ScoreStreaks (स्कोरस्ट्रीकस) के पॉइंट रीसेट नहीं होते, लेकिन हां, स्कोरस्ट्रीकस के अनलॉक होने के पॉइंट्स बड़कर दूगने हो जाते हैं.
Persistence की मदद से आप जल्द से जल्द अपनी सभी स्कोरस्ट्रीक को अनलॉक कर सकते हैं और अपने दुश्मनों पर स्कोरस्ट्रीक का कहर बरसा सकते हैं।
2. FAST RECOVER (फास्ट रिकवर)
ये पर्क काम हुई हेल्थ को 35% की दर से बड़ाता है. ये पर्क उन अग्रेससीवे पलेयर्स के लिए काफी मददगार साबित होता है जो एनिमी के बेस मे जाकर गन-फाइट लेना पसंद करते हैं.
अगर आप गेम में असॉल्ट राइफल या सब-मशीन-गन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये पर्क अपने लोडआउट मे जरूर शामिल करना चाहिए।
3. FLAK JACKET (फ्लैक जैकेट)
ये पर्क लेवल 36 मे अनलॉक होता है. इस पर्क की खासियत यह है कि किसी भी तरह के एक्सप्लोसिव (ग्रेनेड, ट्रिप माइन) से होने वाले डैमज को 35% कम करता है, साथ ही Molotov Cocktail (मोलोटोव कॉकटैल) और Thermite (थर्माइट) से होने वाले Continues Damage (लगातार आग से डैमज) को भी काम करता है।
4. SKULKER (स्कूलकेर)
COD MOBILE Skulker Perk आपके ऑपरेटर की Walking (चलने) और Crouching (बैठकर चलने) की स्पीड को 12% बड़ा देता है (दौड़ने की स्पीड नहीं).
Skulker Perk लेवल 45 मे अनलॉक होता है. ये पर्क उन प्लेयर्स के लिए खास है जो Light Machin Gun और Sniper जैसे भारी वेपन चलना पसंद करते हैं।
5. AGILE (ऐजल)
COD MOBILE मे Agile Perk लेवल 29 मे अनलॉक होता है. इस पर्क को इक्विप करने के बाद आप अपनी गन से तेजी से निशान लगा सकते हैं. Sprint (दौड़ते) वक्त गन निकालकर AIM (निशाना) लगाने के समय को काम करता है।
इस पर्क को हेवी वेपन का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर करते हैं क्योंकि अचानक दुश्मन के सामने आने पर आपको जल्दी से जल्द शूटिंग करनी होती है, अगर उस वक्त आपके हाथों मे Tacticle या Leathel वेपन ( ग्रेनेड) हो, तो इस पर्क की मदद से आप जल्द ही अपने प्राइमेरी वेपन मे स्विच कर पाएंगे.
6 . LIGHTWEIGHT
COD MOBILE मे Lightweight Perk लेवल 21 मे अनलॉक होता है. इस पर्क की खासियत यह है की ये आपके ऑपरेटर की Sprintin (दौड़ने) की स्पीड को 10 % की दर से बड़ा देता है और Fall Damage (ऊचई से गिरने पर होने वाला डैमज) को काम करता है।
COD मोबाईल मे हमे बेसिक साइंस भी देखने को मिलती है, वेट कम होने से आपके ऑपरेटोर पर काम ग्रविटेशनल फोर्स लगता है जिस वजह से ऊचाई से गिरने पर कम डैमज होता है।
अगर आप Light Machin Gun या Sniper जैसे भारी वेपोन चालाना पसंद करते हैं जो वजन मे भारी होते हैं और आपकी Movment Speed को काम करते हैं तो आपको अपने लोडआउट के पहले स्लॉट मे Lightweight (लाइटवेट) पर्क को जरूर शामिल करना चाहिए, जिससे आप फुर्ती से अपने दुश्मनों को खत्म कर पाएं।
Lightweight vs Skulker: लाइटवेट आपके सप्रिन्टिंग स्पीड को 10% बड़ाता है जबकि Skulker आपके चलने की स्पीड को 12% बड़ाता है.
7. OVERCLOCK
COD Mobile मे Overclock Perk एक खास पर्क है. ये आपके Opretor Skill (ऑपरेटोर सकिल) के चार्ज होने के टाइम को कम करता है जिससे आपकी ऑपरेटर सकिल जल्दी चार्ज हो जाती है.
इस तरह आप इस पर्क की मदद से जल्द से जल्द अपनी ऑपरेटोर सकिल को चार्ज कर आसानी से ज्यादा कील बटोर सकते हैं.
8. MARTYRDOM
ऑपरेटोर की डेथ होते ही, डेथ पोज़िशन में मे लाइव/एक्टिव ग्रेनेड छोड़ना.
COD Mobile मे Overclock Perk एक ईवेंट "Martyrdom" के चलते जोड़ा गया है, अभी आप इस पर्क को स्टोर खरीद सकते हैं।
इस पर्क की खासियत ये है कि अगर आपने इस पर्क को इक्विप किया हो और मैच मे कोई आपको कील कर दे तब उसी जगह पर एक लाइव ग्रेनेड गिर जाता है जो कुछ ही सेकेंड मे ब्लास्ट हो जाता है.
अगर इस ऐक्टिव ग्रेनेड की रेंज मे एनिमी आता है तो ग्रेनेड के ब्लास्ट होते ही आपको मुफ़्त का कील मिल जाता है. आपको इस पर्क का इस्तेमाल Hard Point और Search and Distroy जैसे गेम-मोड मे करना चाहिए।
9. RESTOCK
इस पर्क को सीजन 12 मे जोड़ा गया था. इस पर्क की मदद से आप Lethal और Tectical वेपन को 25 सेकेंड बाद-दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
10. TACTICIAN
मैच में एक एक्स्ट्रा टैक्टिकल ग्रेनेड के साथ Spwan होना।
COD Mobile में टैक्टिशन पर्क की मदद से आप मैच मे जब भी Spwan होते हैं तो सामान्य एक टैक्टिकल (फ़्लैशबैंग, गैसबॉम, स्मोक) ग्रेनेड की जगह आप दो ग्रेनेड के साथ सपवं होंगे.
आपको इस पर्क का इस्तेमाल Hard Point और Search and Distroy जैसे गेम-मोड मे करना चाहिए जिससे आप HP मे एनिमी के आने वाले रास्ते पर ग्रेनेड फैक कर उसे HP मे आने से रोक सके।
11. IRON LUNGS
COD Mobile में Iron Lungs (आयरन लंग) पर्क सीजन 8 मे सीज़नल चैलेंज "Steady Breath" के चलते जोड़ा गया था. ये पर्क खास Sniper Players के लिए जोड़ा गया है।
ये पर्क स्नाइपर से AIM (निशाना) करते वक्त सांस लेने पर होने वाले AIM-SHAKE को कम करता है.
COD मोबाईल काफी रियलसटीक गेम है। डेवलपर्स ने छोटी-छोटी चीजों पर खास ध्यान दिया है. जब भी आपका ऑपरेटर स्नाइपर से ऐम के वक्त सांस लेता है तो स्कोप में आपका ऐम शेक (हिलने) होने लगता है.
Iron Lungs पर्क आपके ऑपरेटर के फेफड़ों की क्षमता बड़ाता है जिससे वो देर तक सांस को रोक सकता है, इस तरह Sniper से ऐम शेक नहीं होता।
दोस्तों, इस आर्टिकल मे आपको Call Of Duty Mobile के सभी रेड पर्कस के बारे में बताया गया है, इस जानकारी का इस्तेमाल करके आप अपने लोडआउट मे अच्छे पर्कस को शामिल कर सकते हैं।