क्या खत्म हुआ Dinesh Karthik का करियर? न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप होने के बाद सामने आया मुख्य चयनकर्ता का बयान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल 2022 से टीम इंडिया में बतौर फिनिशर दमदार वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 टीम में कोई जगह नहीं मिली।

author-image
By Akhil Gupta
क्या खत्म हुआ Dinesh Karthik का करियर? न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप होने के बाद सामने आया मुख्य चयनकर्ता का बयान
New Update

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल 2022 से टीम इंडिया में बतौर फिनिशर दमदार वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 टीम में कोई जगह नहीं मिली। 

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में भी कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 3 मैचों में वह अभी तक केवल 7 रन ही बना सके हैं। अब कीवी दौरे से ड्रॉप किए जाने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि, कार्तिक का करियर अब खत्म हो गया है। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हुए Dinesh Karthik! भुवनेश्वर कुमार ने दी बड़ी अपडेट

सामने आया चयनकर्ता का बयान 

publive-image

हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिनेश कार्तिक पर बड़ा बयान दिया है। चेतन का ऐसा कहना है कि कार्तिक के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा खुले हैं। 

टीम चयन के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन शर्मा ने कहा कि बढ़ते वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हमने दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया। 

चेतन शर्मा ने कहा, ''ऐसा नहीं है। (दिनेश कार्तिक को नजरअंदाज कर आगे देखते हुए) विश्व कप अभी खत्म होगा। यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं कि उचित समय पर किसे आराम दिया जाए।''

कार्तिक का प्रदर्शन

publive-image

आईपीएल 2022 से कार्तिक ने भारतीय टीम में बतौर फिनिशर जगह बनाई थी। एशिया कप के पहले मैच में भी उनको ऋषभ पंत से पहले प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला था। 

टी20 वर्ल्ड कप में भी पंत को बाहर रख कार्तिक पर भरोसा जताया गया, लेकिन वह फ्लॉप रहे। 3 मैचों में 37 वर्षीय विकेटकीपर ने 3.50 की बेहद साधारण सी औसत के साथ कुल 7 रन बनाए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो 6 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. रोहित-कोहली को आराम, हार्दिक होंगे टी20 के कप्तान

कीवी दौरे के लिए चुनी गई टीम 

टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

publive-image

  • पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)
  • दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)
  • तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)
  • पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)
  • दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
  • तीसरा वनडे- 30 अक्टूबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)
#t20 world cup #team india #Dinesh Karthik #India vs Bangladesh #India vs New Zealand #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe