चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शतक का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उनके पास 3 साल से चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त करने का बढ़िया मौका था, लेकिन वह चूक गए।
पहले दिन के आखिरी सत्र में पुजारा 203 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए। 34 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज को ताइजुल इस्लाम ने बोल्ड किया।
1441 दिन से शतक का इंतजार
चेतेश्वर पुजारा ने पिछले 1441 दिन और 51 पारियों से शतक नहीं जड़ा है। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाया था। तब पुजारा ने सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 373 गेंदों पर 193 रन की यादगार पारी खेली थी।
इस शतक के बाद चेतेश्वर ने कुल 14 अर्धशतक लगाए, लेकिन उसको शतक में नहीं बदल सके। दाएं हाथ के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर 91 रन का रहा।
तीसरी बार नर्वस 90s का शिकार
बता दें कि अपना 97वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ तीसरी बार नर्वस 90s का शिकार हुए हैं।
- 92 vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2017
- 91 vs इंग्लैंड, लीड्स, 2021
- 90 vs बांग्लादेश, चटगांव, 2022*
आउट होने से पहले बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
पुजारा भले ही शतक पूरा ना कर सके हो, लेकिन 90 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। दरअसल, चेतेश्वर (6882) भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने दिलीप वेंगसरकर (6868) को पीछे छोड़ा।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 2017 में खेले गए हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 83 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- 46 पर आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत ने लगाई स्पेशल फिफ्टी, अफरीदी और रोहित के क्लब में हुए शामिल