'भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो, एक दिन महान ऑलराउंडर बनोगे', युवी के पिता ने दिया अर्जुन को गुरुमंत्र

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की 13 दिसंबर को शुरुआत हो गई है। इस सीजन के पहले राउंड के एक मैच में गोवा के लिए अपना रणजी डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 120 रनों की शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं। इस पारी के जरिए उन्होंने अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ था, इस मैच में अर्जुन ने भी यही कारनामा कर दिखाया।  अर्जुन की इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। लोग उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। अर्जु

author-image
By puneet sharma
New Update
'भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो, एक दिन महान ऑलराउंडर बनोगे',  युवी के पिता ने दिया अर्जुन को गुरुमंत्र

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की 13 दिसंबर को शुरुआत हो गई है। इस सीजन के पहले राउंड के एक मैच में गोवा के लिए अपना रणजी डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 120 रनों की शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं। इस पारी के जरिए उन्होंने अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ था, इस मैच में अर्जुन ने भी यही कारनामा कर दिखाया। 

अर्जुन की इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। लोग उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर की इस सफलता में जिसका सबसे बड़ा हाथ माना जा रहा है, वो कोई और नहीं कोच योगराज सिंह हैं। जिन्होंने हाल ही है में अर्जुन को कुछ कोचिंग दी थी। अर्जुन को मिली इस सफलता में योगराज सिंह का अहम योगदान माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: कुलदीप यादव ने बल्ले से छोड़ी छाप, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- ये तो बाबर से भी अच्छा खेलता है

योगराज सिंह ने हाल ही में दी थी अर्जुन को ट्रेनिंग 

 

पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज ने हाल ही सचिन तेंदुलकर के अनुरोध पर अर्जुन तेंदुलकर को कुछ अपने साथ रखकर उन्हें कोचिंग दी थी। एक्टर और कोच योगराज सिंह जाने-माने पूर्व क्रिकेटर युवराज के पिता हैं। उन्हें काफी सख्त कोच माना जाता है। लेकिन उनकी सख्ती का उनके शिष्यों को काफी फायदा भी मिलता है। योगराज ने अपने पुत्र युवी को भी कोचिंग थी। और जैसा कि सभी को पता है कि युवराज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे धूम मचाई थी।

ये भी पढ़ें: FIFA WC 2022: मोरक्को के सुनहरे सफर को थामकर, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस फाइनल में

दिग्गज और महान खिलाड़ी सचिन भी इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं, इसीलिए उन्होंने अर्जुन के खेल में सुधार लाने के लिए उनकी शरण में भेजने का निर्णय किया। उन्होंने युवी से इस बारे में बात की। जब युवराज ने अपने पिता को सचिन की इच्छा के बारे में बताया, तो सचिन को भी पुत्र समान मानने वाले योगराज इंकार नहीं कर सके, और जूनियर तेंदुलकर को कोचिंग देने के लिए तैयार हो गए। 

publive-image

माना यही जा रहा है कि ऑलराउंडर अर्जुन को भी उनसे मिले अनुभव का काफी फायदा हुआ है। योगराज सिंह ने ट्रेनिंग के दौरान उन्हें गुरुमंत्र दिया था कि 'वो ये भूल जाएं कि वो महान सचिन के पुत्र हैं।' अर्जुन को इस गुरुमंत्र पर अमल करने का लाभ भी हुआ है। नतीजा सभी के सामने है। अपने रणजी डेब्यू में ही उन्होंने शतक जड़ दिया है। इस समय शूटिंग के कारण विदेश गए हुए योगराज ने अर्जुन को इस सफलता पर बधाई दी है। 

अर्जुन को यूके से भेजे अपने संदेश में पूर्व क्रिकेटर योगराज ने अर्जुन से कहा है कि "बेटा तुमने आज बहुत शानदार बल्लेबाजी की। तुम भविष्य में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करोगे। और याद रखना कि एक दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे। मेरे ये शब्द तुम लिख कर रख लो।"   
 

Latest Stories