ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज इस समय जारी है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुकी है। लेकिन पिछले कुछ समय की तरह इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर एक बार फिर फेल रहे। उन्होंने गोल्डन डक के साथ इस मैच में मात्र 3 रन ही बनाए। उनके इस फ्लॉप शो के बाद पिछले कुछ समय से उनके संन्यास को लेकर चल रही अटकलें और गर्म हो गई हैं। इस साल वो टेस्ट क्रिकेट में शतक तो दूर एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं।
इस वजह से वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाहें दी जा रही हैं। ये मांग करने वालों में कई खेल विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर साइमन ओडोनल ने उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी है। ओडोनल का कहना है कि डेविड वॉर्नर में अब पहले जैसी बात नहीं रही। उनके खेल में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें: BAN Vs IND: रोहित शर्मा के बाद एक और बड़ा खिलाड़ी हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर, मुश्किल में टीम इंडिया
साइमन ओडोनल ने डेविड वॉर्नर पर रखी अपनी राय
साइमन ओडॉनल ने एसईएन (SEN) रेडियो पर बात करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, वो ( वॉर्नर) खुद इस पर विचार कर रहे होंगे, और मुझे लगता है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट ( इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच) के बाद अपने संन्यास लेने के बारे में विचार करना चाहिए।"
पूर्व ऑलराउंडर और जुझारू खिलाड़ी रहे साइमन ओडोनल ने आगे कहा कि "हम वॉर्नर की पिछली कुछ पारियों पर ही बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम पिछले दो वर्षों में डेविड वॉर्नर के टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे, जैसे पहले हुआ करते थे।"
ये भी पढ़ें: विराट Vs बाबर में कौन बेहतर, पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- 'वह कप्तान के रूप में सबसे बड़ा जीरो है'
इस पर आई वॉर्नर के मैनेजर की राय
इस तरह की लगातार आ रही संन्यास की सलाहों को लेकर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एस्क्रीन ने उनके करियर को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने इस तरह की संन्यास की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। वॉर्नर के मैनेजर ने कहा कि "वॉर्नर का हाल-फिलहाल रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है। और वो अगले मैच में 100वां मैच खेलकर अपने मैचों का शतक पूरा करेंगे।"
जेम्स का कहना है कि "अगर इस सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों में भी वॉर्नर रन नहीं बना सके तो भी वो संन्यास नहीं लेंगे। टीम मैनेजमेंट भले ही उनके प्रदर्शन के आधार पर उनके भविष्य पर कोई फैसला ले सकता है। लेकिन अभी वॉर्नर का संन्यास का कोई इरादा नहीं है। उनके मुताबिक वॉर्नर भारत और इंग्लैंड के दौरे में शामिल होने के इच्छुक हैं।"