आईपीएल 2023 के लिए मिली गाइडलाइन के अनुसार 15 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक सभी 10 टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी। 23 दिसंबर 2022 को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोचीन में मिनी ऑक्शन होना है।
आपको बता दें, आईपीएल इतिहास में कभी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए अपनी स्क्वॉड से शार्दुल ठाकुर समेत कई अन्य खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
यह भी पढ़ें : रिटेंशन की खबरों के बीच Kieron Pollard ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया, अब बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2022 भी कुछ खास नहीं रहा और टीम को अपने औसत प्रदर्शन के साथ ही बिना प्लेऑफ क्वालीफाई किए बाहर हो जाना पड़ा था। आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम ने 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ पांचवे स्थान पर रह कर अपने इस सीजन का समापन किया।
आईपीएल 2023 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले इस टीम की पर्स में झांके तो दिल्ली के पास अभी 5.10 करोड़ रूपए की राशि शेष बची हुई है। इस टीम के वर्तमान कोच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग है। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक GMR स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और JSW स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।
यह भी पढ़ें : KKR को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस ने IPL 2023 से वापस लिया नाम, खुद बताई बड़ी वजह
दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, इन्हें किया ट्रेड
Presenting 👉🏼 The 𝐑𝐞𝐭𝐚𝐢𝐧𝐞𝐝 𝐃𝐂 𝐒𝐭𝐚𝐫𝐬 for #IPL2023 🔥
We will head into the #IPLAuction in pursuit of more talent to accompany them 🤝🏻#YehHaiNayiDilli #IPLRetention pic.twitter.com/VDOSZflneG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2022
रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट - शार्दुल ठाकुर, अश्विन हेब्बर, मनदीप सिंह, टिम सीफर्ट, केएस भरत
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट - पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्ट्जे, खलील अहमद, चेतन सकारिया, यश ढुल, ललित यादव, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, विक्की ओसवाल।
बची हुई शेष राशि : 19.45 करोड़