बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हुए Dinesh Karthik! भुवनेश्वर कुमार ने दी बड़ी अपडेट

पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए। कार्तिक की पीठ में चोट लगी और उनको मैदान से भी बाहर जाना पड़ा। 

author-image
By admin
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हुए Dinesh Karthik! भुवनेश्वर कुमार ने दी बड़ी अपडेट
New Update

पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए। कार्तिक की पीठ में चोट लगी और उनको मैदान से भी बाहर जाना पड़ा। 

अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर के दौरान दिनेश कार्तिक दर्द से कराहते हुए नजर आए। दर्द इतना ज्यादा था कि वह अपनी पीठ पकड़कर घुटनों के बल बैठ गए। इसके बाद फिजियो तुरंत मैदान पर आए और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही पवेलियन लौट गए। 

ये भी पढ़ें- अनजान शख्स ने विराट के कमरे का बना लिया वीडियो, फिर Kohli ने पोस्ट कर दिखाया गुस्सा

पंत ने ली कार्तिक की जगह

publive-image

दिनेश के मैदान से बाहर जाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उनके स्थान पर कीपिंग करने के लिए आए। अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी कार्तिक के खेलने पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से भी कार्तिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 15 गेंदों पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

भुवनेश्वर ने दी अपडेट 

publive-image

दिनेश कार्तिक की चोट पर अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बड़ी अपडेट दी है। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भुवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

''उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।''

2 नवंबर को होगा मैच 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना 2 नवंबर को होगा। ये मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में मिली जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेंगी। 

हालांकि, भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो ये मुकाबला बारिश में धूल सकता है। 

ये भी पढ़ें- सूर्या की पारी देख मंत्रमुग्ध हुए गौतम गंभीर, बोले- टी20 में इससे बढ़िया पारी पहले कभी नहीं देखी

अभी तक DK का प्रदर्शन

publive-image

मौजूदा टूर्नामेंट में 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 3 मैचों में 3.50 की बेहद साधारण सी औसत के साथ कुल 7 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो 6 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। 

#rishabh pant #bhuvneshwar kumar #t20 world cup #team india #Dinesh Karthik #India vs South Africa #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe