राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर खड़े हुए सवाल, जल्द होगी टीम इंडिया से छुट्टी! विदेशी कोच की तलाश में BCCI

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की टी20 कोच के पद से छुट्टी हो सकती है, बीसीसीआई ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है। इनसाइट स्पोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि टीम इंडिया के टी20 हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ को हटाया जा सकता है। उनकी जगह एक विदेशी कोच की खोज की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो लंबे समय बाद टीम इंडिया में किसी विदेशी हेड कोच की एंट्री होगी। इससे पहले 2015 तक डंकन फ्लेचर इस पद पर रहे थे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर खड़े हुए सवाल, जल्द होगी टीम इंडिया से छुट्टी! विदेशी कोच की तलाश में BCCI

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की टी20 कोच के पद से छुट्टी हो सकती है, बीसीसीआई ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है। इनसाइट स्पोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि टीम इंडिया के टी20 हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ को हटाया जा सकता है। उनकी जगह एक विदेशी कोच की खोज की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो लंबे समय बाद टीम इंडिया में किसी विदेशी हेड कोच की एंट्री होगी। इससे पहले 2015 तक डंकन फ्लेचर इस पद पर रहे थे। 

ये भी पढ़ें : ICC Award: सूर्या बनेंगे क्रिकेटर ऑफ द ईयर? इन तीन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती; एक पाकिस्तानी भी शमिल

हो सकती है टी20 से द्रविड़ की छुट्टी 

publive-image

टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से बीसीसीआई टीम की ओवरऑलिंग के मूड में नजर आ रहा है, इसीलिए टी20 विश्व कप 2022 के बाद टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है। बीसीसीआई अपनी नीति साफ कर चुका है कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी से फोकस करना है, ताकि खिताब के सूखे को खत्म किया जा सके। 

इसी क्रम में वो टी20 के लिए राहुल द्रविड़ की जगह एक नए हेड कोच की तलाश में है, बताया जा रहा है कि वो कोच कोई विदेशी हो सकता है। बोर्ड का मानना है कि अगर उनकी सोच के अनुरूप कोई विदेशी कोच मिला तो उसकी नियुक्ति की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 7 साल के बाद टीम इंडिया में किसी विदेशी कोच की वापसी होगी। 2015 के बाद से टीम इंडिया की कोचिंग कमान अनिल कुंबले और रवि शास्त्री जैसे देशी कोचों के पास रही है।

ये भी पढ़ें : गौतम की राहुल को गंभीर चेतावनी, 'मिले मौकों पर रन नहीं बनाए तो..' 

पहले भी नियुक्त हो चुके हैं विदेशी कोच 

publive-image

जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर से पहले भी टीम इंडिया के कोचिंग का दायित्व कई और विदेशी कोच भी संभाल चुके हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन राइट टीम इंडिया के पहले विदेशी कोच थे। उनका कार्यकाल काफी सफल रहा था। टीम को कई उपलब्धियां हासिल हुईं। उनके ये पद छोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ये पद संभालने वाले दूसरे विदेशी कोच बने। उन्होंने भी टीम इंडिया को विश्व कप सहित कई उपलब्धियां दिलाईं। 

ग्रेग चैपल ये पद संभालने वाले तीसरे विदेशी कोच बने, लेकिन उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा। उनके कार्यकाल को उनसे जुड़े विवादों के कारण याद रखा जाता है। डंकन फ्लेचर भारत के अंतिम विदेशी कोच थे। उनका कार्यकाल ज्यादा सफल नहीं रहा। उसके बाद बीसीसीआई ने विदेशी कोचों से तौबा कर रखी थी। इस समय जहां ज्यादातर टीमों के कोच विदेशी हैं, लेकिन टीम इंडिया में 2015 के बाद से लोकल व्यक्तियों को ही ये जिम्मेदारी दी गई है। 

Latest Stories