विराट vs बाबर में कौन बेहतर, पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- 'वह कप्तान के रूप में सबसे बड़ा जीरो है'

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी हराते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से पाकिस्तान को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 

author-image
By puneet sharma
विराट vs बाबर में कौन बेहतर, पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- 'वह कप्तान के रूप में सबसे बड़ा जीरो है'
New Update

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी हराते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से पाकिस्तान को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 

इस हार के बाद बाबर आजम लोगों के निशाने पर आ गए हैं। क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान को एशिया कप, विश्व कप में भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। खेल विशेषज्ञों से लेकर आम जनता तक उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की आलोचना कर रहे हैं।  इसमें कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं। उनमें से एक नाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें:VIDEO: ‘माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं’, ईशान किशन ने कही दिल खुश कर देने वाली बात

दानिश कनेरिया ने  बताया बाबर की कप्तानी को जीरो 

publive-image

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बाबर की कप्तानी को जीरो बताते हुए उनके कप्तान के तौर पर विराट से तुलना करने को बकबास बताया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है। विराट का जहां कप्तान के तौर पर करियर रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, खासकर टेस्ट मैचों में। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से प्रेरित किया है। वहीं बाबर अपने खिलाड़ियों को प्रेरणा देने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने रोहित को भी बाबर से कहीं अच्छा बल्लेबाज बताया।  

अपने समय के दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि "लोगों को बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से करना बंद कर देना चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसकी तुलना उनसे की जा सके। यदि आप हमारे खिलाड़ियों से बात करते हैं, तो वो ऐसे शो करेंगे, जैसे वो राजा-महाराजा हों। लेकिन जब आप उन्हें रिजल्ट देने के लिए कहेंगे, तो वो जीरो निकलेंगे"।

पूर्व पाक क्रिकेटर कनेरिया ने आगे बोलते हुए कहा कि "बाबर आज़म कप्तान के रूप में एक बड़ा जीरो है। वो टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में तो बिल्कुल नहीं। इस सीरीज में उनके पास बेन स्टोक्स को देखकर कप्तानी सीखने का अच्छा मौका था। और वो ब्रेंडन मैकुलम से भी काफी कुछ सीख सकते थे। इसके अलावा वो अगर अपने अहंकार को एक तरफ रखते, तो वो अनुभवी सरफराज अहमद से भी सलाह ले सकते थे कि कप्तानी कैसे करनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: 'अभी भी अपने अधूरे सपने को पूरा करने को बेताब हैं सूर्या', किया इसका खुलासा

विराट कोहली और बाबर आज़म की कप्तानी के आँकड़े 

publive-image

विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, इसमें से 40 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। उनका विनिंग % 58.82% रहा है, उन्होंने मात्र 25% मैच ही हारे हैं। 

तो वहीं बाबर आज़म ने 16 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की टीम की कमान संभाली है, इसमें से 8 मैचों में टीम को जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। उनका विनिंग % 50% रहा है, वहीं बाबर ने 37.5% मैच गंवाए हैं। 

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #Brendon McCullum #Test Cricket #ben stokes #ICC Men's T20 World Cup #ASIA CUP 2022 #Babar Azam #Pakistan vs England #England vs Pakistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe