पूर्व कप्तान ने दिए IPL के लिए रिटायरमेंट से वापसी के संकेत, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

इस साल मार्च में विमेंस आईपीएल की शुरुआत हो रही है। इसके पहले एडीशन में 5 टीमें में भाग लेंगी, जिसके लिए प्रक्रिया अभी जारी है। इस प्रक्रिया के बाद 5 टीमों के नाम पता चलेंगे। साथ ही इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी होनी है, तब ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन-कौन सी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। आने वाले कुछ समय में विमेंस आईपीएल को लेकर सारी चीजें स्पष्ट होती नजर आएंगी।  संभावना यही है कि स्टार भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा

author-image
By puneet sharma
पूर्व कप्तान ने दिए IPL के लिए रिटायरमेंट से वापसी के संकेत, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
New Update

इस साल मार्च में विमेंस आईपीएल की शुरुआत हो रही है। इसके पहले एडीशन में 5 टीमें में भाग लेंगी, जिसके लिए प्रक्रिया अभी जारी है। इस प्रक्रिया के बाद 5 टीमों के नाम पता चलेंगे। साथ ही इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी होनी है, तब ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन-कौन सी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। आने वाले कुछ समय में विमेंस आईपीएल को लेकर सारी चीजें स्पष्ट होती नजर आएंगी। 

संभावना यही है कि स्टार भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा सहित प्रमुख भारतीय खिलाड़ी स्टार विदेशी खिलाड़ियों के साथ कदम ताल करती नजर आएंगी।

इसी बीच खेल को अलविदा कह चुकी टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज और स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने संकेत दिए हैं कि वो संन्यास तोड़कर आईपीएल में खेलती दिख सकती हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि वो सही समय आने पर अपना निर्णय लेंगी। 

ये भी पढ़ें- अजहरुद्दीन ने सूर्यकुमार यादव को बताया तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी, विराट-रोहित से की तुलना

मिताली राज का बयान   

publive-image

40 साल की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि "मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूँ। मैंने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में अभी कुछ और महीने बाकी हैं। वैसे मुझे लगता है कि महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना किसी के लिए भी अच्छा होगा।"  पूर्व कप्तान मिताली ने 89 टी20 मैचों में 2,364 रन 37.52 की औसत से बनाए हैं। उन्होंने अंतिम बार 2019 में टी20 क्रिकेट खेला था। 

ये भी पढ़ें- गिल की बल्लेबाजी के कायल हुए सलमान, बोले- 'अन्य युवाओं से काफी बेहतर है शुभमन'

झूलन गोस्वामी का बयान 

publive-image

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आईपीएल खेलने पर कहा कि “अभी तक, मैंने फैसला नहीं किया है क्योंकि अभी महिला आईपीएल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में मैं भी खेलती दिख सकती हूं। अभी आईपीएल की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और फिर मैं फैसला करूंगी। इस वक्त मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना करियर खत्म कर चुकी हूं। मैंने हर बार टीम इंडिया के लिए खेलने का आनंद लिया है।" झूलन ने अपने टी20 करियर में 68 मैचों में 56 विकेट लिए हैं, वो अंतिम बार 2018 में टी20 खेलीं थीं।   
 

#t20cricket #team india #Jhulan Goswami #Women's IPL #IPL 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe