यूएई में जनवरी में खेले जाने वाले यूएई टी20 लीग में शारजाह वरियर्स के लिए खेलने की तैयारियों में लगे मोहम्मद नबी ने हमारे यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने यूएई लीग, IPL, अफगानिस्तान की टीम सहित कई मुद्दों पर बात की। इस बातचीत में उन्होंने अपने पुराने फ्रेंचाईजी SRH द्वारा डेविड वॉर्नर, राशिद खान सहित पुराने खिलाड़ियों के साथ किए गए व्यवहार को गलत बताया।
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने हमारे यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी से कई मुद्दों पर लंबी बातचीत की। जब नबी से सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर सवाल किया गया तो उनके दिल का दर्द बाहर आ गया। उन्होंने खुलकर इस विषय पर बात की। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाईजी का व्यवहार उन्हें समझ में नहीं आया। स्पोर्ट्स यारी के सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया इस तरह थी।
सवाल - डेविड वॉर्नर के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल जिस तरह का व्यवहार किया, क्या वो सही था? SRH में क्या सब कुछ सही चल रहा था? इस पर आपका क्या कहना है?
मोहम्मद नबी - हमारे 2017, 2018 और 2019 के सीजन अच्छे गए थे। हमने एक यूनिट के तौर पर अच्छा किया। हम चैंपियन भी बने, लेकिन फिर पता नहीं क्या हुआ? हमारे फ्रेंचाईजी ने टीम बिल्ट करने के बजाय डिस्ट्रॉय करना शुरू कर दिया। उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ सहित कई सारे परिवर्तन किए। एकाएक उन्होंने अपने काफी सारे टॉप प्लेयर्स को छोड़ दिया। इन सबसे खिलाड़ियों का फोकस भी खेल से हट गया।
डेविड वॉर्नर के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। उनके प्रदर्शन गिरते ही टीम से उनको बाहर कर दिया गया। राशिद खान हमारे फ्रेंचाईजी के लिए एक ब्रांड की तरह थे, लेकिन उन्होंने राशिद को भी जाने दिया। जिस बॉलर ने उनके लिए इतना कुछ किया, उसके साथ भी फ्रेंचाईजी ने अच्छा नहीं किया।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, देश के लिए खेले 4 वर्ल्ड कप
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया है अपने खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार
मोहम्मद नबी ने जो कहा वो गलत भी नहीं है, क्योंकि अपने कई खिलाड़ियों के साथ SRH का व्यवहार अच्छा नहीं रहा है। ऐसा करके उन्होंने इन खिलाड़ियों के साथ तो गलत किया ही है, लेकिन अपने पैरों पर भी कुल्हाड़ी मार ली है। राशिद खान को लगातार लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी टीम ने पिछली साल रिलीज कर दिया था। जिन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उसे चैंपियन बनाया। इसी तरह इस बार मिनी ऑक्शन में SRH ने पिछले सीजन कप्तानी करने वाले केन विलियमसन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे पर नहीं बोला बल्ला, फिर भी कोहली ने की BCCI से ब्रेक की मांग; यश ढुल को मिलेगा मौका!
इसके अलावा उन्होंने चैंपियन बनाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर को एक सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद बीच सीजन में न केवल कप्तानी से हटाया, बल्कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया। यही नहीं उन्हें टीम के साथ भी नहीं रखा। फ्रेंचाईजी के इस दुर्व्यवहार से वॉर्नर का दिल टूट गया, उन्हें दुखी होकर रोते हुए भी देखा गया। खुद मोहम्मद नबी के साथ भी सनराइजर्स के फ्रेंचाईजी ने अच्छा नहीं किया था। नबी को खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले, जो मौके मिले उन पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। और थोड़ा सा प्रदर्शन थोड़ा गिरते ही उन्हें भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया गया।