यूएई में जनवरी में खेले जाने वाले यूएई टी20 लीग में शारजाह वरियर्स के लिए खेलने की तैयारियों में लगे दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने यूएई लीग, IPL, अफगानिस्तान की टीम सहित अनेक विषयों पर बात की।
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' से कई मुद्दों पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए उनको आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना। धोनी की अगुवाई में CSK ने निरन्तर अच्छा प्रदर्शन किया है। 9 बार फाइनल में पहुंचने वाली चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अलावा टीम 5 बार रनर आप भी रही है।
इस बातचीत में उन्होंने ईशान किशन को फ्यूचर के लिए अच्छा खिलाड़ी भी बताया। ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप का हिस्सा रह चुके किशन ने आईपीएल में भी कई अच्छी पारियां खेली हैं। उनको भविष्य के लिए अच्छा खिलाड़ी माना जा रहा है।
पेश हैं मोहम्मद नबी के स्पोर्ट्स यारी को दिए गए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड सवाल जबाब -
सवाल नंबर 1. आपके हिसाब से आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है?
मोहम्मद नबी - जोस बटलर।
सवाल नंबर 2. आपके हिसाब से आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है?
मोहम्मद नबी - जसप्रीत बुमराह।
सवाल नंबर 3. आप अपनी टीम शारजाह वारियर्स में दुनिया के किस खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे?
मोहम्मद नबी - जोस बटलर।
सवाल नंबर 4. अपनी पुरानी टीम SRH में से किस साथी को भारत में खेलने के लिए बेहतर मानेंगे, भुवी या राशिद?
मोहम्मद नबी - राशिद खान।
सवाल नंबर 5. आपके हिसाब से आईपीएल का अब तक का सबसे अच्छा कप्तान कौन रहा है?
मोहम्मद नबी - एमएस धोनी।
सवाल नंबर 6. आपके हिसाब से आईपीएल का सबसे अच्छा ओपनर कौन है, रोहित या वॉर्नर?
मोहम्मद नबी - डेविड वॉर्नर।
सवाल नंबर 7. आपके हिसाब से फ्यूचर का भारतीय खिलाड़ी कौन है?
मोहम्मद नबी - सूर्यकुमार यादव।
सवाल नंबर 8. आपके हिसाब से किस यंग भारतीय खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है?
मोहम्मद नबी - ईशान किशन।