FIFA World Cup 2022: मेसी ने रचा इतिहास, माराडोना की बराबरी भी की; अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार देर रात अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबला खेला गया। पहले मैच में साउदी अरब के खिलाफ मिली 2-1 की हार के बाद अर्जेंटीना के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं था। अर्जेंटीना को हर हाल में जीत की दरकार थी और दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें लियोनल मेसी (Lionel Messi) पर टिकी हुई थी।

author-image
By Akhil Gupta
FIFA World Cup 2022: मेसी ने रचा इतिहास, माराडोना की बराबरी भी की; अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराया
New Update

फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार देर रात अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबला खेला गया। पहले मैच में साउदी अरब के खिलाफ मिली 2-1 की हार के बाद अर्जेंटीना के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं था। अर्जेंटीना को हर हाल में जीत की दरकार थी और दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें लियोनल मेसी (Lionel Messi) पर टिकी हुई थी।

अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराया और टीम की जीत में मेसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने मैच के 64वें मिनट में एक शानदार स्कूप मारकर अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया। इस गोल के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। 

माराडोना के बराबर पहुंचे मेसी

publive-image

मेक्सिको के खिलाफ पहला गोल दागने के साथ ही मेसी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के 21 मैचों में 8 गोल कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। माराडोना ने भी वर्ल्ड कप के 21 मैचों में 8 गोल दागे थे।

अगर मेसी अगले मैच में गोल करते हैं, तो वे माराडोना को पीछे छोड़कर अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर पूरे हुए 50 करोड़ फॉलोअर्स, आस-पास भी नहीं टिकते Virat Kohli

2-0 से जीता मैच 

publive-image

64वें मिनट में गोल दागने के बाद पूरे स्टेडियम में मेसी का नाम के डंका बज रहा था। मेसी का जादू सभी के सिर चढ़कर बोलने लगा था। मुकाबले के 87वें मिनट में मेसी ने युवा खिलाड़ी एंजो फर्नांडीज को सही समय पर पास किया और फर्नांडीज ने भी कोई गलती ना करते हुए 87वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त को 2-0 कर दिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में एंजो फर्नांडीज का ये पहला गोल रहा। 

बता दें कि 2006 के बाद ये पहला ऐसा मौका रहा जब मेसी ने वर्ल्ड कप के एक ही मैच में गोल और असिस्ट दोनों किए हो। 2006 के फीफा वर्ल्ड कप में वो ये करिश्मा करने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बने थे। वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में ये चमत्कार करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

सपना अभी पूरा नहीं हुआ

मेक्सिको के खिलाफ मैच जीतने के बाद मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। शानदार जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हमें आज जीतना था और हम सफल रहे, लेकिन आने वाले बुधवार को एक और फाइनल है। जीतने के लिए हमें फिर से साथ मिलकर लड़ना होगा।''

मेक्सिको को 2-0 से हराने के बाद अर्जेंटीना ग्रुप-सी में दूसरे पायदान पर आ गई है। मेसी एंड कंपनी पोलैंड से एक अंक पीछे है। अर्जंटीन का आखिरी ग्रुप मैच बुधवार को पोलैंड के साथ ही होगा। अगर टीम ये मैच जीतने में सफल रही, तो प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लेंगी। 

ये भी पढ़ें- जीत के बाद भी ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते अगले दो मैचों से बाहर हुए नेमार

#Lionel Messi #Argentina national team #Diego Maradona #fifa world cup 2022 #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup #FIFA World Cup Qatar #Football World Cup 2022 #Football World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe