फीफ वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत कतर में हो चुकी है। इसके पहले ही मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। दोहा अल बायत स्टेडियम में ग्रुप ए का यह पहला मैच खेला गया था। जहां इक्वाडोर के कप्तान एननर वालेंसिया ने दो गोल दाग अपनी टीम को मैच जीता दिया।
यह भी पढ़े : Fifa World Cup : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम पर लगे मैच फिक्स करने के आरोप
इक्वाडोर ने 16वें मिनट में किया पहला गोल
मैच के पहले हाफ में तीसरे मिनट पर ही इक्वाडोर ने पहला गोल कर दिया था। लेकीन VAR (Video Assistant Referee) ने इसे रद्द कर दिया। फिर इसके बाद पेनाल्टी के जरिए मैच के 16वें मिनट पर इक्वाडोर के कप्तान एननर वालेंसिया ने पहला गोल किया।
⏱ Ecuador take the points in our first game at #Qatar2022! @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
दरअसल, कतर के गोलकीपर साद अलशीब ने इक्वाडोर के कप्तान को बॉक्स में रोकने का प्रयास किया था। इसके बाद रेफरी ने इसे पेनाल्टी करार देते हुए गोलकीपर साद को येलो कार्ड दिखा दिया। इसके बाद मैच के दूसरे हाफ में फिर कोई गोल नहीं हुआ।
यह भी पढ़े : FIFA का मजा किरकिरा कर सकती हैं ये पाबंदियां, विमेंस फैन ने पहने बॉडी एक्सपोज करने वाले कपड़े तो हो सकती जेल
कतर के लिए आगे की राह नहीं होंगी आसान
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार के साथ शुरुआत करने वाली कतर के लिए आगे की राह और भी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि अब कतर का सामना ग्रुप ए में सेनेगल और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम से होनी है। 20 नवंबर 2022 को खेले गए पहले मैच में कतर की टीम इक्वाडोर के 2 गोल करने के बाद काफी रक्षात्मक मोड में चली गई थी।
Never too early to celebrate being top of the group 🇪🇨🔝#Qatar2022 | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
इक्वाडोर की तरफ से भी देखा गया मैच के दूसरे हाफ में उनकी तरफ से भी कोई आक्रामकता नहीं दिखाई गई। आपको बता दें, आखिरी बार जब दोनो टीमें साल 2018 में आपस में भिड़ी थी तब भी एननर वालेंसिया ने ही गोल किया था। हालांकि उस मैच में कतर ने इक्वाडोर को 4-3 से हराया था।
यह भी पढ़े : FIFA World Cup 2022 Schedule: देखें फीफा विश्वकप 2022 का पूरा शेड्यूल, किस दिन भिड़ेंगी कौन सी टीमें
कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
इक्वाडोर : एननर वालेंसिया (कप्तान), हर्नान गैलिंडेज, फेलिक्स टोरेस, पेविर्स एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, माइकल एस्ट्राडा, पिएरो हिनकापी, एंजेलो प्रेसियाडो,
कतर : हसन अल हयदोस (कप्तान), करीम बौदियाफ, साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद,अबदुलअजीज हातेम, अल्मोएज अली, बासम हिशाम, अकरम अफीफ