20 नवंबर से कतर में फीफा विश्व कप की शुरुआत हो रही है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व कतर की टीम पर मैच फिक्स करने के आरोप लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कतर ने मैच को जीतने के लिए इसको पहले ही फिक्स कर लिया है। ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के ताहा और कुछ अन्य सूत्रों ने इस तरह का दावा किया है।
ये भी पढ़े - फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने के इरादे से अर्जेंटीना ने की टीम की घोषणा, कप्तान मेसी के साथ चोटिल डबाला भी शामिल
कतर पर लगे मैच फिक्स करने के आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञात हुआ है कि ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने दावा किया है कि कतर ने विरोधी खिलाड़ियों को मैच हारने के लिए रिश्वत देकर मैच फिक्स कर लिया है। कुछ अन्य सूत्रों ने भी दावा कर रहे हैं कि कतर की टीम ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को रिश्वत दी है। बताया जा रहा है कि कतर ने इक्वाडोर के 8 खिलाड़ियों को इस मैच को हारने के लिए 7.4 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी है।
दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि ये मैच टक्कर का होगा। इस मैच को कतर 1-0 से जीतेगा, मैच का ये एकमात्र गोल दूसरे हाफ में आएगा। फीफा भी जनता है कि इस बड़े टूर्नामेंट में सट्टेबाज फिक्सिंग की कोशिश करेंगे। इसलिए इसके लिए सभी सावधानियां बरती जा रही है। इसको रोकने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इस मैच के लिए दोनों देशों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं :
कतर की स्क्वॉड :
गोलकीपर: साद अल शीब, मिशाल बारशिम, यूसुफ हसन,
डिफेंडर: पेड्रो मिगुएल, अब्दुल करीम हसन, तारिक सलमान, मुसाब खादर, हम्माम अल-अमीन, बास्साम अल-रावी, बौआलेम खौखी, जासेम जाबेर,
मिडफ़ील्डर: अब्दुलअज़ीज़ हातेम, मुहम्मद वाद, अली असद, सलेम अल हजरी, करीम बौदियाफ़, असीम मदबो, मुस्तफ़ा तारिक मिशाल,
फॉरवर्ड: अकरम अफीफ, अहमद अला, मुहम्मद मुंतारी, हसन अल हैदोस, अल इस्माइल मुहम्मद, खालिद मुनीर, अल-मोजली, नायेफ अल-हदरामी (अल-रेयान)।
इक्वाडोर की स्क्वॉड :
गोलकीपर : हेरनन गोलींडेज, अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज, मोइसेस रामिरेज,
डिफेंडर : फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिंकापी, रॉबर्ट अरबोलेंडा, विलियम पाचो, पेर्विस इस्टुपिनयान, जेवियर एरेगा, डिएगो पलासियोस, जैक्सन पोरोजो,
मिडफील्डर : जोस अडोनी सिफुएंटेस, कार्लोस गरुएनजों, प्रीशियेडो, रोमारियो इबारा, मोइसेस कैइसेडो, जेगसन मेंडेज, कार्लोस ग्रुजो, गोंजालो प्लाटा, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो,
फॉरवर्ड : माइकल इस्ट्राडा, एननर वालेंसिया, जोर्काफ रिएस्को, एलन फ्रेंको, केविन रोड्रिगेज।