Fifa World cup : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम पर लगे मैच फिक्स करने के आरोप

20 नवंबर से कतर में फीफा विश्व कप की शुरुआत हो रही है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व कतर की टीम पर मैच फिक्स करने के आरोप लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कतर ने इस मैच को जीतने के लिए मैच इस मैच को पहले ही फिक्स कर लिया है। ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के ताहा और कुछ अन्य सूत्रों ने इस तरह का दावा किया है।  

author-image
By puneet sharma
Fifa World cup : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस टीम पर लगे मैच फिक्स करने के आरोप
New Update

20 नवंबर से कतर में फीफा विश्व कप की शुरुआत हो रही है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व कतर की टीम पर मैच फिक्स करने के आरोप लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कतर ने मैच को जीतने के लिए इसको पहले ही फिक्स कर लिया है। ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के ताहा और कुछ अन्य सूत्रों ने इस तरह का दावा किया है।  

ये भी पढ़े - फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने के इरादे से अर्जेंटीना ने की टीम की घोषणा, कप्तान मेसी के साथ चोटिल डबाला भी शामिल

कतर पर लगे मैच फिक्स करने के आरोप 

publive-image

रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञात हुआ है कि ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने दावा किया है कि कतर ने विरोधी खिलाड़ियों को मैच हारने के लिए रिश्वत देकर मैच फिक्स कर लिया है। कुछ अन्य सूत्रों ने भी दावा कर रहे हैं कि कतर की टीम ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को रिश्वत दी है। बताया जा रहा है कि कतर ने इक्वाडोर के 8 खिलाड़ियों को इस मैच को हारने के लिए 7.4 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी है। 

दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि ये मैच टक्कर का होगा। इस मैच को कतर 1-0 से जीतेगा, मैच का ये एकमात्र गोल दूसरे हाफ में आएगा। फीफा भी जनता है कि इस बड़े टूर्नामेंट में सट्टेबाज फिक्सिंग की कोशिश करेंगे। इसलिए इसके लिए सभी सावधानियां बरती जा रही है। इसको रोकने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।   

ये भी पढ़े - FIFA WC: कल से शुरू हो रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी नोरा फतेही; जानें कहां देखें लाइव टेलिकास्ट

इस मैच के लिए दोनों देशों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं :

publive-image

कतर की स्क्वॉड :

गोलकीपर: साद अल शीब, मिशाल बारशिम, यूसुफ हसन,

डिफेंडर: पेड्रो मिगुएल, अब्दुल करीम हसन, तारिक सलमान, मुसाब खादर, हम्माम अल-अमीन, बास्साम अल-रावी, बौआलेम खौखी, जासेम जाबेर,

मिडफ़ील्डर: अब्दुलअज़ीज़ हातेम, मुहम्मद वाद, अली असद, सलेम अल हजरी, करीम बौदियाफ़, असीम मदबो, मुस्तफ़ा तारिक मिशाल,

फॉरवर्ड: अकरम अफीफ, अहमद अला, मुहम्मद मुंतारी, हसन अल हैदोस, अल इस्माइल मुहम्मद, खालिद मुनीर, अल-मोजली, नायेफ अल-हदरामी (अल-रेयान)।

इक्वाडोर की स्क्वॉड :

गोलकीपर : हेरनन गोलींडेज, अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज, मोइसेस रामिरेज,

डिफेंडर : फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिंकापी, रॉबर्ट अरबोलेंडा, विलियम पाचो, पेर्विस इस्टुपिनयान, जेवियर एरेगा, डिएगो पलासियोस, जैक्सन पोरोजो,

मिडफील्डर : जोस अडोनी सिफुएंटेस, कार्लोस गरुएनजों, प्रीशियेडो, रोमारियो इबारा, मोइसेस कैइसेडो, जेगसन मेंडेज, कार्लोस ग्रुजो, गोंजालो प्लाटा, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो,

फॉरवर्ड : माइकल इस्ट्राडा, एननर वालेंसिया, जोर्काफ रिएस्को, एलन फ्रेंको, केविन रोड्रिगेज। 
 

#fifa world cup 2022 #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup #FIFA World Cup Qatar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe