फीफा वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ब्राजील ने शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। अपने पहले ही मुकाबले में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया। टीम की ओर से दोनों गोल रिचार्लिसन ने दागे। हालांकि इस जीत के बाद भी ब्राजील को बड़ा झटका लग गया।
दरअसल, मुकाबले के आखिरी मिनटों में स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर (Neymar) चोटिल हो गए। नेमार के दाएं टखने में मोच आ गई और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
अगले दो मैचों से बाहर
नेमार की चोट की पुष्टि ब्राजील फुटबॉल संघ (CBF) ने कर दी है। टीम फिजियो रोड्रिगो लैसमर ने कहा, ''नेमार और डेनिलो का खेल के तुरंत बाद इलाज शुरू किया था। शुक्रवार को फिर से उनका MRI और अन्य जांच कराई गई ताकि हमारे पास खिलाड़ियों की चोट के बारे में अधिक जानकारी पता चल सके। स्कैन में दिखाया गया है कि नेमार के दाहिने टखने में चोट के साथ-साथ हड्डी में सूजन भी है, वहीं डैनिलो के बाएं टखने में औसत दर्जे का लिगामेंट चोट है। खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है। यह आकलन प्रतिदिन किया जाएगा ताकि हमारे पास जानकारी हो और उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा।''
लैसमर ने आगे कहा, ''हम पहले ही कह सकते हैं कि हमारे पास अगले गेम के लिए दो खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए उनके जल्दी ठीक होने के लिए हमारी कोशिश जारी है और उनका इलाज चल रहा है।''
ये भी पढ़ें- Lionel Messi ने की पेले और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी, डिएगो माराडोना का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा
स्विटजरलैंड से अगला मुकाबला
🚨 INJURY UPDATE 🚨 : Brazil forward @neymarjr has been ruled out of the group stages of ongoing @FIFAWorldCup 2022 due to ankle injury
⏺️ He is expected to make a return for the knockout stages#football #FIFAWorldCup #Neymar_Jr #Qatar2022 #SportsNews pic.twitter.com/dF4oyWJsmJ
— Sports Yaari (@YaariSports) November 25, 2022
टूर्नामेंट ब्राजील का अपना दूसरा मुकाबला स्विटजरलैंड के खिलाफ खेलना है। ये मैच 28 नवंबर को दोहा के स्टेडियम 974 में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को टीम अपना तीसरा मैच कैमरून के खिलाफ खेलेगी।
चोट लगने के बाद भी खेलते रहे नेमार
ब्राजील के कोच टिटे ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि मैच के दौरान चोटिल होने के बाद भी लगभग 11 मिनट तक नेमार खेलते रहे। उन्होंने कहा, ''वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी। मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला। जब मेडिकल टीम ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली। वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गए। वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे।''
ये भी पढ़ें- वेल्स के गोलकीपर को दिया गया रेड कार्ड, ईरान ने 2-0 से जीता मुकाबला