FIFA World Cup 2022: मेजबान कतर विश्व कप से बाहर, इक्वाडोर-नीदरलैंड्स और इंग्लैंड-यूएसए मैच ड्रॉ

फीफा विश्व कप 2022 में 25 नवंबर को 4 मुकाबले खेले गए। जहां पहले मुकाबले में ईरान ने वेल्स को 2-0 से मात दी। तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान कतर को सेनेगल से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मेजबान कतर अब प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। जिससे घरेलू प्रशंसकों की आशाओं पर पानी फिर गया है। जबकि तीसरे मैच में नीदरलैंड्स और इक्वाडोर का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा। वहीं दिन के अंतिम मैच में इंग्लैंड और यूएसए के बीच खेला गया मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा। 

author-image
By puneet sharma
FIFA World Cup 2022: मेजबान कतर विश्व कप से बाहर, इक्वाडोर-नीदरलैंड्स और इंग्लैंड-यूएसए मैच ड्रॉ
New Update

फीफा विश्व कप 2022 में 25 नवंबर को 4 मुकाबले खेले गए। जहां पहले मुकाबले में ईरान ने वेल्स को 2-0 से मात दी। तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान कतर को सेनेगल से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मेजबान कतर अब प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। जिससे घरेलू प्रशंसकों की आशाओं पर पानी फिर गया है। जबकि तीसरे मैच में नीदरलैंड्स और इक्वाडोर का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा। वहीं दिन के अंतिम मैच में इंग्लैंड और यूएसए के बीच खेला गया मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा। 

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: जीत के बाद भी ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते अगले दो मैचों से बाहर हुए नेमार

सेनेगल ने फेरा कतर की उम्मीदों पर पानी 

publive-image

दिन के दूसरे मैच में ग्रुप A में सेनेगल ने 3-1 से कतर को मात देते हुए उसकी प्रतियोगिता में आगे जाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अल थुमामा स्टेडियम में हुए इस मैच में सेनेगल के बोलाए दीआ ने पहले हाफ में 41वें मिनट में गोल करते हुए सेनेगल को 1-0 से लीड दिला दी। इसके बाद फामरा डाइडहीओ ने 48वें मिनट में एक और ऑल दागते हुए सेनेगल को 2-0 से आगे कर दिया। कतर ने वापसी के कई प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। आखिरकर 78वें मिनट में कतर की कोशिशें रंग लाइन, जब मोहम्मद मुंतारी ने गोल करते हुए सेनेगल की लीड को कम किया।

कतर ने मैच को ड्रॉ करने के लिए गोल करने के और प्रयास किए, लेकिन 84वें मिनट में चैक एहमडु एमबैक ने सेनेगल के लिए तीसरा गोल कर कतर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच को आखिरकार सेनेगल ने 3-1 से जीत लिया। इस मैच में गोल पोस्ट पर शॉर्ट लगाने में जहां सेनेगल को 5 बार सफलता मिली, तो वहीं मेजबान टीम 3 शॉर्ट ही लगा पाई। गेंद पर नियंत्रण के मामले में भी सेनेगल की टीम कतर के मुकाबले 55-45 से आगे रही। दोनों ही टीमों को 3-3 येलो कार्ड दिखाए गए। दोनों ही टीमों ने बराबर 6-6 कॉर्नर हासिल किए। इस हार के बाद मेजबान कतर का विश्व कप में आगे जाने का सपना टूट गया।   

ये भी पढ़ें: 'बटलर इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं, कमिंस ऑस्ट्रेलिया की.. लेकिन रोहित शर्मा कहां है', पूर्व भारतीय ओपनर ने उठाए बड़े सवाल

इक्वाडोर ने नीदरलैंड्स को बराबरी पर रोका 

publive-image

ग्रुप A के एक अन्य मैच में पूर्व विजेता नीदरलैंड्स को इक्वाडोर ने झटका देते हुए 1-1 की बराबरी पर मैच ड्रॉ करा लिया। खलीफा स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले हाफ में नीदरलैंड्स के कोडी गाकपो ने छठे मिनट में ही गोल कर नीदरलैंड्स को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन फिर दूसरे हाफ में 49वें मिनट में इक्वाडोर के एनर वैलेनसिया ने गोल दाग कर इक्वाडोर को बराबरी पर खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, मगर दोनों टीमों में से किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। और आखिरकर मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।

इस मैच में गोल पोस्ट पर शॉर्ट लगाने में जहां इक्वाडोर को 4 बार सफलता मिली, तो वहीं नीदरलैंड्स मात्र 1 शॉर्ट ही निशाने पर लगा पाई। लेकिन गेंद पर नियंत्रण के मामले में नीदरलैंड्स इक्वाडोर के मुकाबले 55-45 से आगे रही। इक्वाडोर को 1 येलो कार्ड भी दिखाया गया। इक्वाडोर कॉर्नर हासिल करने में नीदरलैंड्स के मुकाबले 5-2 से आगे रही। इस ड्रॉ के बावजूद नीदरलैंड्स ग्रुप A में टॉप पर बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: वेल्स के गोलकीपर को दिया गया रेड कार्ड, ईरान ने 2-0 से जीता मुकाबला

यूएसए ने मैच को ड्रॉ करा कर इंग्लैंड को चौंकाया 

publive-image

ग्रुप B में खेले गए दिन के आखिरी मैच में यूएसए और खिताब की बड़ी दावेदार इंग्लैंड का मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ से यूएसए ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इस मैच में दोनों टीमों में से किसी को भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। अल बायत स्टेडियम में हुए इस मैच में दोनों टीमें गोल करने के लिए अंत तक जूझती रहीं, मगर किसी को सफलता नहीं मिली। 90 मिनट के बाद 5 मिनट के इंजरी टाइम में भी दोनों में से किसी भी टीम की गोल करने की कोशिशें अंजाम तक नहीं पहुँच सकीं। और आखिरकर मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

इस मैच में गोल पर शॉर्ट लगाने के जहां इंग्लैंड के 3 प्रयास हुए, तो वहीं यूएसए का 1 ही शॉर्ट निशाने पर था। गेंद को नियंत्रित करने में इंग्लैंड 56-44 से आगे रहा, मगर उसे इसका लाभ नहीं मिल सका। वही यूएसए ने 7 कॉर्नर किए, जबकि इंग्लैंड को 3 ही कॉर्नर मिल सके। इस ड्रॉ के बाद भी इंग्लैंड ग्रुप B में टॉप पर बरकरार है।  
 

#Netherlands football team #fifa world cup 2022 #england football team #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup #FIFA World Cup Qatar #Qatar #USA
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe