FIFA WORLD CUP 2022: फाइनल में कौन मारेगा बाजी, मेसी की अर्जेंटीना या एमबापे की फ्रांस

फीफा विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमों के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। दोनों ही टीमें अब तक दो-दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। जो भी टीम इस बार खिताब जीतेगी ये उसका तीसरा विश्व कप फाइनल होगा।  अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का ये अंतिम वर्ल्ड कप है, अर्जेंटीना का ये दिग्गज अपने अंतिम प्रयास में टीम के लंबे समय से चले आ रहे सूखे को समाप्त करने के लिए अपनी

author-image
By puneet sharma
FIFA WORLD CUP 2022: फाइनल में कौन मारेगा बाजी, मेसी की अर्जेंटीना या एमबापे की फ्रांस
New Update

फीफा विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमों के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। दोनों ही टीमें अब तक दो-दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। जो भी टीम इस बार खिताब जीतेगी ये उसका तीसरा विश्व कप फाइनल होगा। 

अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का ये अंतिम वर्ल्ड कप है, अर्जेंटीना का ये दिग्गज अपने अंतिम प्रयास में टीम के लंबे समय से चले आ रहे खिताब के सूखे को समाप्त करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगा। मेसी इस बार 5वीं बार विश्व कप में भाग ले रहे हैं। दूसरी ओर फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एमबापे भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। 

ये भी पढ़ें: FIFA WC 2022: मोरक्को के सुनहरे सफर को थामकर, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस फाइनल में

क्या खत्म होगा पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना का खिताब का सूखा 

publive-image

मेसी की अर्जेंटीना क्या इस बार चैंपियन बन पाएगी? इस सवाल का जबाब 18 दिसंबर को मिल जाएगा। कप्तान मैसी के अलावा गोल कीपर  एमिलियानो मार्टिनेज, डिफ़ेंडर निकोलस टेगलियाफीके, मार्क्स एक्यूना, निकोलस ऑटमेंड़ी, मिडफ़ील्डर रोडरिगो डी पॉल, एंजिल डी मारिया,  फॉरवर्ड लीसडरों मार्टिनेज, पाउलो डावाला के दम पर अर्जेंटीना फिर विजेता बनना चाहेगा। 

दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना दो बार चैम्पियन रह चुकी है। अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में नीदरलैंड को 3-1 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सन 1986 में भी अर्जेंटीना अपने कप्तान डिएगो माराडोना के शानदार प्रदर्शन और कुशल कप्तानी के दम पर फिर चैम्पियन बनी। फाइनल में अर्जेंटीना ने तत्कालीन पश्चिम जर्मनी को 3-2 से हराया। अर्जेंटीना के इतिहास की बात करें तो पूर्व खिलाड़ी दिवंगत डिएगो माराडोना और बस्तुतिता को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है।  

क्या एक बार फिर खिताब जीतकर फ्रांस रचेगी इतिहास

publive-image 

सभी के मन में यही सवाल है कि क्या डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस इस बार अपने खिताब की रक्षा कर पाएगी? फॉरवर्ड  किलीयन एमबापे, करीम बेंजीमा, ऑलिवर ग्र्यूज, एंटोनी ग्रीज़मन, थिरम, गोल कीपर हुगो लॉरिस, डिफेंडर बेंजमिन पावर्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर ये टीम एक बार फिर चैम्पियन बन सकती है।  

2 बार की चैम्पियन फ्रांस ने 1998 में ब्राजील को हराकर पहली बार खिताब जीता था। जबकि दूसरी बार पिछले विश्व कप 2018 में फ्रांस क्रोएशिया की टीम को हराकर चैंपियन बनी थी। इतिहास की बात करें तो फ्रांस के महान खिलाड़ियों में जिडेन जिडान, थिएरी हेनरी, मिशेल प्लातिनी, लिलन थिरम, मार्शल ड़ेसली, पैट्रिक विएरा, का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: इस बांग्लादेशी बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर, ट्वीट कर लिखा- इसे जीवनभर याद रखोगे

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

publive-image

खिताब की दावेदार इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत की बात की जाए तो आँकड़े इस तरह हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें 6 बार बाजी अर्जेंटीना के हाथ लगी है, जबकि फ्रांस केवल 3 बार ही जीत सका है।

बाकी के तीनों मैच बराबरी पर छूटे हैं। इस तरह फ्रांस पर अर्जेंटीना हावी रही है। वो अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगी। जबकि फ्रांस अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। 

कहां और कब देखा जा सकेगा प्रसारण 

publive-image

 

भारत में इसके प्रसारण के अधिकार Viacom18 मीडिया के पास हैं, जो मुकेश अंबानी की कंपनी है। इस विश्व कप फाइनल का प्रसारण आप TV पर sports18 और sports18 HD पर हिंदी, इंग्लिश सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसका डिजिटल प्रसारण Jio Cinema और Voot app पर भी उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावा आप हमारी वेवसाइट sportsyaari.com और हमारे यूट्यूब चैनल sportsyaari से भी पल-पल की जानकारी ले सकते हैं। फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को सायं 8.30 बजे खेला जायेगा।  

 

#Lionel Messi #Argentina national team #Diego Maradona #france national team #fifa world cup 2022 #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup #FIFA World Cup Qatar #Qatar #Kylian Mbappe
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe