मुंबई ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब, सरफराज खान बने हीरो

घरेलू क्रिकेट की बड़ी लीग में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी है। 2006 से ही प्रति वर्ष खेले जाने वाले इस लीग के 2022 एडिशन में हमें एक नई चैंपियन टीम देखने को मिली है। 2022-23 की इस लीग का फाइनल 05 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया था।

author-image
By Abhishek Kumar
मुंबई ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब, सरफराज खान बने हीरो
New Update

घरेलू क्रिकेट की बड़ी लीग में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी है। 2006 से ही प्रति वर्ष खेले जाने वाले इस लीग के 2022 एडिशन में हमें एक नई चैंपियन टीम देखने को मिली है। 2022-23 की इस लीग का फाइनल 05 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया था।

आमने-सामने थी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई और ऋषि धवन की कप्तानी वाली हिमाचल प्रदेश की टीम। इस फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम.. बार्मी-आर्मी और वॉन ने किए मजेदार ट्वीट

खराब शुरुआत की वजह से बड़ा स्कोर करने में विफल रही हिमाचल की टीम

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसका एक समय नतीजा यह हुआ कि हिमाचल ने अपने 6 विकेट महज 9.4 ओवर में ही 58 रन के स्कोर पर खो दिए।

इसके बाद जैसे-तैसे पारी को आगे बढ़ाया एकांत सेन (37), आकाश वशिष्ठ (25), निखिल गंगटा (22) और मयंक डागर 12 बॉल पर 21* नाबाद ने। जिसके बदौलत हिमाचल प्रदेश का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन हो गया। मुंबई की तरफ से मोहित अवश्थी 3 विकेट, तनुश कोटियन 3 विकेट, अमन हाकिम खान और शिवम दूबे के खाते में एक सफलता गई।

यह भी पढ़ें : IND Vs ZIM : मैच से पहले आर अश्विन बोले- हमें समझदारी भरी क्रिकेट खेलने की जरूरत है

3 विकेट से जीत कर मुंबई का पहली बार SMAT ख़िताब पर कब्जा

publive-image

हिमाचल से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और 4.1 ओवर में 28 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिए। इसके बाद एक छोर से कुछ रन बनते रहे तो वहीं दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला भी जारी रहा।

मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ (11), कप्तान अजिंक्य रहाने (1), श्रेयस अय्यर (34), यशश्वी जायसवाल (27) और सरफराज खान अंत तक 36 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। मुंबई ने 19.3 ओवर में जाकर 3 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है। हिमाचल प्रदेश की तरफ से वैभव अरोरा को 3 विकेट, ऋषि धवन के खाते में 2 विकेट और मयंक डागर को 2 विकेट मिले।

#BCCI #sarfaraz khan #team india #syed mushtaq ali #Mumbai #Himachal Pradesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe