श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपटेड, हिटमैन ने खुद फोटो शेयर कर लिखा..

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। क्रिकेट के गलियारों में इस बात को लेकर लगातार चर्चा चल रही है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं? उनकी फिटनेस कैसी है और क्या वह अभ्यास कर रहे हैं...

author-image
By Akhil Gupta
New Update
श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपटेड, हिटमैन ने खुद फोटो शेयर कर लिखा..

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। क्रिकेट के गलियारों में इस बात को लेकर लगातार चर्चा चल रही है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं? उनकी फिटनेस कैसी है और क्या वह अभ्यास कर रहे हैं...

इन सभी सवालों का जवाब भारतीय कप्तान ने खुद अपने एक लेटेस्ट पोस्ट से दिया। दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की है, जिसमें उनको रनिंग और कैचिंग प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है।

हालांकि दूसरी फोटो में रोहित के अंगूठे पर बैंडज को देखा जा सकता है, जो ये साफ इशारा करता है कि उनकी चोट अभी तक पूरी सरह से ठीक नहीं हुई है।

बांग्लादेश सीरीज में हुए थे चोटिल

बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मैच में रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी, इसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आराम दिया जा सकता है। रोहित की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद हार्दिक को ही टी20 टीम का नया कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा...', IPL ऑक्शन में ना खरीदे जाने पर छलका भारतीय गेंदबाज का दर्द

publive-image

आज हो सकता है टीम का ऐलान

समाचार एजेंसी PTI को BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, ''श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीम का चयन पुरानी समिति करेगी। अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की चोट टी20 सीरीज से पहले काफी ठीक हो जाएगी और उस स्थिति में हार्दिक टीम का नेतृत्व करेंगे। जहां तक केएल राहुल का सवाल है, उनके टी20 में उनके दिन गिने-चुने लगते हैं।''

भारत vs श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला टी20: 3 जनवरी, मुंबई
  • दूसरा टी20: 5 जनवरी, पुणे
  • तीसरा टी20: 7 जनवरी, राजकोट
  • पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

 ये भी पढ़ें- AUS Vs SA: डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

Latest Stories