विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को CSK ने नहीं किया रिटेन, मिनी ऑक्शन से पहले हुई बड़ी चूक

12 नवंबर को शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के इस सीजन में तमिलनाडु का यह युवा बल्लेबाज अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहा है। और इस आग की धमक आईपीएल की सफल टीम में से एक महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तक भी पहुंच चुंकि होंगी। 

author-image
By Abhishek Kumar
विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को CSK ने नहीं किया रिटेन, मिनी ऑक्शन से पहले हुई बड़ी चूक
New Update

12 नवंबर को शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के इस सीजन में तमिलनाडु का यह युवा बल्लेबाज अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहा है। इसके बल्ले की धमक आईपीएल की सफल टीम में से एक महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तक भी पहुंच चुकी होगी। 

15 नवंबर को जब आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई और आईपीएल समिति को सौंपी तब चेन्नई के खेमे से एक नाम नारायण जगदीसन का भी था जिसे CSK ने रिलीज कर दिया था। 

यह भी पढ़ें : किसके सर सजेगा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का ताज, ये हैं 5 बड़े दावेदार

विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक जड़ CSK को दिया करारा जवाब

publive-image

तमिलनाडु के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातर पांच मैच में पांच शतक जड़कर उन्हें रिलीज किए आईपीएल फ्रेंचाइजी CSK के खेमे को एक बड़ा संदेश दिया है। 

12 नवंबर - बिहार के खिलाफ 5 रन 

13 नवंबर - आंध्रा के खिलाफ 112 बॉल पर 114* रन 

15 नवंबर - छत्तीसगढ़ के खिलाफ 113 बॉल पर 107 रन 

17 नवंबर - गोवा के खिलाफ 140 बॉल पर 168 रन 

19 नवंबर - हरियाणा के खिलाफ 123 बॉल पर 128 रन 

21 नवंबर - अरुणाचल के खिलाफ 120 बॉल पर 227* रन

नारायण जगदीसन इस सीजन खेले विजय हजारे ट्रॉफी की 6 मैचों में 4 शतक और एक दोहरा शतक जड़कर कुल 749 रन बना कर सबसे आगे चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टी20 टीम की कमान, बीसीसीआई ने बना लिया है स्प्लिट कैप्टेंसी का मन!

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल आंकड़े

publive-image

आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर चेन्नई की टीम में खरीदे गए जगदीसन को पहले से ही विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिले। साथ ही ओपनिंग क्रम में डेवोन कॉनवे के साथ ऋतुराज गायकवाड़ पर ही CSK मैनेजमेंट ने ज्यादा भरोसा दिखाया था। 

नारायण जगदीसन ने अब तक आईपीएल 2020 के 5 मैच में 33 रन और 2022 सीजन में खेले 2 मैचों में 40 ही बनाए हैं। जगदीसन के नाम आईपीएल में कुल 7 मैच में 73 रन ही दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें : आखिरकार बीसीसीआई ने क्यों बर्खास्त की सिलेक्शन कमेटी, यह 5 कारण हैं जिम्मेदार

नारायण जगदीसन के घरेलू आंकड़े 

publive-image

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए जगदीसन ने 26 फर्स्ट क्लास मैच की 38 पारियों में 4 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 1261 रन बनाए हैं। तो लिस्ट ए में इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 40 मैच की 40 पारी में 6 शतक और इतने ही अर्धशतक के साथ 1654 रन हैं। 

टी20 क्रिकेट में नारायण जगदीसन ने कुल 51 मैच खेले हैं, जिसकी 46 पारी में 6 अर्धशतक के साथ 1064 रन उन्होंने बनाए हैं।

#csk #IPL 2023 #chennai super kings #Vijay Hazare Trophy #n jagadeesan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe