श्रीलंकाई टीम इस समय भारत के दौरे पर आई हुई है। टी20 के बाद दोनों देशों के बीच इस समय वनडे सीरीज जारी है। टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच को जीतकर, ये सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। इसलिए 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होने वाला तीसरा वनडे मैच अब औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है। इसलिए टीम इंडिया इस मैच में कुछ परिवर्तन करेगी, यह संभावना जताई जा रही है।
दिग्गज खेल विशेषज्ञ और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया को तिरुवनंतपुरम में होने वाले अंतिम मैच में सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को रेस्ट कराने की सलाह दी है। अपने इस सलाह की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया। साथ ही कुछ और सलाहें भी टीम इंडिया को प्रदान की। गंभीर ने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट्स पर दूसरे मैच में कमेंट्री करते हुए कहीं।
ये भी पढ़ें : Team India ने न्यूजीलैंड से वापस ली अंक तालिका में नंबर-1 की जगह, पाकिस्तान टॉप-2 से हुआ बाहर
गंभीर ने दी शमी को आराम कराने की सलाह
पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने मोहम्मद शमी के बारे में बोलते हुए कहा कि "मैं मोहम्मद शमी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को टीम में देखना चाहूंगा। इसकी वजह ये है कि मोहम्मद शमी को ब्रेक की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी गेंदबाजी करनी होगी। इसके अलावा आप वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर अर्शदीप को वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें : पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोले दबे राज, बोले- 'Kuldeep Yadav को IPL की टीम बस में भी नहीं बैठाया जाता था'
लखनऊ सुपर जायनट्स के मेंटोर गौतम ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बात करते हुए उनके बारे में कहा कि "भारतीय टीम के बल्लेबाजों को आराम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि विश्व कप से पहले उनके पास अभ्यास के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं हैं। इसलिए उन्हें अक्टूबर और नवंबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मैच खेलने चाहिए।"
पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने इसके बाद कहा, कि "भारत को अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करना चाहिए। ये बहुत जरूरी भी है, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कठिन टेस्ट सीरीज खेलनी है, और फिर इसी साल विश्व कप भी खेलना है। लेकिन आपको अपने बल्लेबाजों को ब्रेक नहीं देना चाहिए, और उन्हें वनडे फॉर्मेट में लगातार खिलाते रहना होगा।'