सूर्या की पारी देख मंत्रमुग्ध हुए गौतम गंभीर, बोले- टी20 में इससे बढ़िया पारी पहले कभी नहीं देखी

टीम इंडिया को कल (30 अक्टूबर को) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। एक समय उसका स्कोर 9वें ओवर में 49/5 जा पहुंचा था।  टीम इंडिया के बड़े--बड़े दिगज्ज बल्लेबाज आउट हो चुके थे, ऐसा लगा टीम इंडिया सस्ते में सिमट जाएगी। लेकिन सूर्य कुमार यादव ने अच्छी पारी खेल कर अपने दम पर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर

author-image
By puneet sharma
सूर्या की पारी देख मंत्रमुग्ध हुए गौतम गंभीर, बोले- टी20 में इससे बढ़िया पारी पहले कभी नहीं देखी
New Update

टीम इंडिया को कल (30 अक्टूबर को) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। एक समय उसका स्कोर 9वें ओवर में 49/5 जा पहुंचा था। 

टीम इंडिया के बड़े--बड़े दिगज्ज बल्लेबाज आउट हो चुके थे, ऐसा लगा टीम इंडिया सस्ते में सिमट जाएगी। लेकिन सूर्य कुमार यादव ने अच्छी पारी खेल कर अपने दम पर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस शानदार पारी की सारी दुनिया प्रशंसा कर रही है। सभी उनकी इस जबरदस्त पारी के मुरीद हो गए हैं। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी उनकी पारी की खुल कर प्रशंसा की है। 

ये भी पढ़े - अनजान शख्स ने विराट के कमरे का बना लिया वीडियो, फिर Kohli ने पोस्ट कर दिखाया गुस्सा

publive-image

पूर्व ओपनर और कप्तान रहे गौतम गंभीर भी उनकी इस पारी के कायल हो गए हैं। इस मैच में कमेंट्री कर रहे गंभीर ने सूर्या की इस पारी को न सिर्फ उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया, बल्कि इसे अब तक अपने द्वारा देखी गई बेस्ट टी-20 इनिंग भी बताया। 

गौतम गंभीर ने इस पारी के बारे में कहा कि "ये न सिर्फ स्काई की, बल्कि उनके द्वारा देखी गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी है। इतने शानदार बॉलिंग अटैक के सामने इतनी प्रेशर सिचुएशन में इतनी जबरदस्त बैटिंग। ऐसा मैने कभी नहीं देखा। जहां अन्य बैटर स्ट्रगल कर रहे थे, वहीं सूर्या कुछ अलग तरह से खेल रहे थे। ऐसा लग रहा मानो वो अलग पिच पर खेल रहे हो।''

ये भी पढ़े - IND Vs SA: रोहित-कोहली की गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

क्यों अलग रही सूर्या की ये पारी

publive-image

इस मैच में 'मिस्टर 360 डिग्री' सूर्या की ये पारी इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि ये विषम परिस्थितियों में आई थी। इस मैच में उन्हें छोड़कर सारे बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक के सामने कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, पूर्व कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या और दीपक हुड्डा टिक नहीं सके और आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 49/5 जा पहुँचा।   

इसके बाद सूर्या ने अकेले मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें अगर दूसरे छोर से भी सपोर्ट मिलता तो उनका और टीम इंडिया का स्कोर और भी बेहतर हो सकता था। पर्थ की उछाल लेती पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की जबरदस्त चौकड़ी का इतने दबाव वाली परिस्थितियों में इतनी निडरता के साथ इतनी शानदार बल्लेबाजी वाकई में अद्भुत की कही जाएगी। 

#t20cricket #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #team india #surya kumar yadav #Gautam Gambhir #India vs South Africa #टी-20-विश्व-कप-2022 #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe