श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टी20 स्क्वॉड में कई सीनियर को जगह नहीं दी गई है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत प्रमुख हैं। हालांकि वनडे के लिए सीनियर खिलाड़ियों की स्क्वॉड में वापसी हो गई है, लेकिन पंत और राहुल पर बीसीसीआई की गाज गिरी है। ऋषभ पंत को जहां टी20 के साथ वनडे स्क्वॉड से भी बाहर कर दिया गया है।
वहीं केएल राहुल को हालांकि वनडे टीम में जगह दी गई है, लेकिन उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया है। ओपनिंग का स्लॉट उनसे पहले ही लिया जा चुका है। अब उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही टीम में जगह दी गई है। इस स्लॉट के लिए उनका मुकाबला ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से है। जिन्होंने अवसर मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस घटनाक्रम से और खुद राहुल की मौजूदा फॉर्म के कारण टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 'यह मेरे लिए एक सपने जैसा था, सालों की मेहनत का फल मिला', उपकप्तान बनाए जाने के बाद आया सूर्या का रिएक्शन
गंभीर ने टीम में उनकी जगह को लेकर ये कहा
केएल राहुल की आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायनट्स के मेंटोर और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि राहुल के हाथ में सिर्फ जो मौके मिले हैं, उन पर प्रदर्शन करना ही है। उन्हें सिर्फ उसी पर फोकस करना चाहिए, बाकी चयनकर्ताओं की मर्जी। इसलिए उन्हें सिर्फ अपनी ओर से अच्छा प्रदर्शन देने का प्रयास करना चाहिए।
पूर्व भारतीय कप्तान रहे गंभीर ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि "आप केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो आपके वश में है। आप चयनकर्ताओं को नियंत्रित नहीं कर सकते, आप यह भी नियंत्रित नहीं कर सकते कि अगली सीरीज में क्या होने वाला है। राहुल को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मिले। यदि वो इसमें खेलते हैं, तो उन्हें बस इन मैचों पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि बस आप इतना ही नियंत्रित कर सकते हैं। इसलिए आप बेकाबू चीजों के बारे में सोचना शुरू न करें, नहीं तो आप अपने आप पर अनुचित दबाव डाल लेंगे।"
ये भी पढ़ें : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगा WTC Final! साउथ अफ्रीका की हार से काफी आसान हुई टीम इंडिया की राह
आगे दिग्गज ओपनर गौतम ने कहा कि "क्योंकि यदि आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कोई और आपकी जगह ले लेगा। ऐसा केवल संजू या केएल के साथ ही नहीं है, यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी है। यदि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप उनकी जगह पर भी सवाल करना शुरू कर देंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यही है, यहां कोई भी अपरिहार्य नहीं है। इसलिए राहुल को 3 वनडे मैच मिले हैं, उन्हें यहां रन बनाने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि आखिरकार प्रदर्शन है जो मायने रखता रखता है, नाम या प्रतिभा नहीं।”