'मैं वापस आऊंगा...', टेस्ट क्रिकेट में अपने फ्यूचर पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान; 2018 में खेला था आखिरी मैच

पिछले साल बैक इंजरी के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खूब धूम मचा रहे हैं। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद तो पांड्या को टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में भी देखा जाने लगा है।

author-image
By Akhil Gupta
'मैं वापस आऊंगा...', टेस्ट क्रिकेट में अपने फ्यूचर पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान; 2018 में खेला था आखिरी मैच
New Update

पिछले साल बैक इंजरी के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खूब धूम मचा रहे हैं। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद तो पांड्या को टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में भी देखा जाने लगा है। दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स हार्दिक को भारत का नया T20I कप्तान बनाने तक की वकालत भी कर चुके हैं। 

हालांकि एक सवाल ये भी है कि वनडे और टी20 में धूम मचाने के बाद क्या हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट में करियर खत्म हो चुका है। ये सवाल ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय टीम के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। 

ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, 1 विकेट लेते ही कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

publive-image

वापसी करेंगे पांड्या

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। अब वह कंगारुओं के खिलाफ 18 मार्च से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। 

हाल ही में जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय ऑलराउंडर से टेस्ट क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ''अगर मुझे महसूस होगा कि यह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का सही समय है, तो मैं वापसी करूंगा। फिलहाल, मैं टव्हाइट-बॉल क्रिकेटट पर ध्यान लगा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है। अगर समय और शरीर सही रहा, तो मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करने की कोशिश करूंगा।''

publive-image

2018 में खेला था आखिरी मैच

29 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। स्टार ऑलराउंडर ने अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत के साथ कुल 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 31 की औसत से 17 विकेट भी दर्ज है। टेस्ट में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/28 का है। 

पांड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एकमात्र शतक जड़ा था। तब पल्लेकेले के मैदान पर भारतीय ऑलराउंडर ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 96 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या को दिया शतकीय पारी का श्रेय, बताया सफलता के पीछे का राज

#hardik pandya #Test Cricket #team india #World Test Championship #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe