पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अब एक दूसरे मैदान में भी प्रवेश कर लिया है। गत 24 दिसंबर को उन्होंने शादी कर ली है। रऊफ की शादी के कार्यक्रम 28 दिसंबर तक जारी रहेंगे। उनकी शादी मुजना मसूद मलिक के साथ हुई है। उनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।
उनकी पत्नी मुजना उनकी क्लासमेट रही हैं, और पेशे से मॉडल हैं। इन दोनों को पहले भी कई बार एक साथ देखा जा चुका है। लोग इस स्टार खिलाड़ी को इस अवसर पर बधाई दे रहे हैं। उनके चाहने वाले उनके उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की कामना कर रहे हैं, और उन्हें दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं।
इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि लोग भौंचक्के हो रहे हैं। हुआ यूँ कि हारिस रऊफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने एक मैसेज लिखा है। इस मैसेज में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है कि इसको देखकर लोग हैरान हैं, और इस मैसेज को लिखने का कारण जानना चाहते हैं। आखिर इस मैसेज में ऐसा क्या है, जानते हैं।
ये भी पढ़ें: Boxing Day Test के पहले दिन ग्रीन के आगे धराशाई हुई अफ्रीकी टीम, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत
क्या लिखा है रऊफ ने इस पोस्ट में
इस मैसेज में उन्होंने लिखा है कि "आप सभी को मेरा नमस्कार, मैं आपको एक चीज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उसका कोई ऑफिशियल एकाउंट नहीं है। इसलिए आप सावधान रहें और किसी तरह के धोखे में न आएं। मेरे लिए दुआएं करने और मुझे शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
ये भी पढ़ें: अफरीदी के चीफ सिलेक्टर बनने पर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज, दिलाई पुरानी बेईमानी याद
क्या है इस मैसेज को पोस्ट करने का कारण
दरअसल हारिस रऊफ की पत्नी की फोटो लगाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली है। इन फर्जी आई डी का ये लोग मिस यूज कर रहे हैं। इस वजह से रऊफ को ये पोस्ट डालना पड़ा। उनका मानना है कि लोग उनकी पत्नी के नाम के एकाउंट से भ्रमित हो सकते हैं, लोगों को भ्रम से बचाने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। क्योंकि वो नहीं चाहते कि पत्नी के फेक एकाउंट से कोई जालसाजी करे।