हॉकी विश्व कप 2023 इस समय उड़ीसा में खेला जा रहा है। मेजबान टीम इंडिया इस बार विश्व चैंपियन बनने के अपने 48 साल के इंतजार को खत्म करने का प्रयास कर रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था। वहीं दूसरा मुकाबला 0-0 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अगले मैच में 19 जनवरी को भारत की भिड़ंत वेल्स से होनी है।
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
वेल्स के खिलाफ मैच का टीम इंडिया के लिए महत्व
टीम इंडिया की टक्कर अब अपने तीसरे मैच में वेल्स की टीम से होनी है। ये मैच भारतीय टीम के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को बड़े अंतर से जीतती है, तो वो अपने ग्रुप D में टॉप पर रहेगी, और उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। अन्यथा उसके लिए स्थिति पेचीदा हो जाएगी, और उसे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे।
टीम इंडिया को वेल्स के खिलाफ मैच से पूर्व एक तगड़ा झटका लगा है, उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी मिडफील्डर हार्दिक सिंह इंजर्ड हो गए हैं। स्टार खिलाड़ी हार्दिक सिंह का मंगलवार को MRI स्कैन होगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद टीम मैनेजमेंट उनके बारे में कोई अंतिम निर्णय लेगी।
यहां होगा हॉकी वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण
भारत में हो रहे FIH मेंस हॉकी विश्वकप 2023 के सभी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी देखी जा सकती है। इसके अलावा इन मैचों की पल-पल की जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' और हमारी वेवसाइट sportsyaari.com पर भी उपलब्ध रहेगी।
भारत-वेल्स हेड टू हेड
भारत और वेल्स की टीमों के बीच अब तक 5 बार आपस में भिड़ंत हुई है। दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच ड्रॉ नहीं रहा है, अब तक हुए 5 मैचों में हर बार बाजी टीम इंडिया के नाम ही लगी है, उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी मुकाबले जीते हैं। वेल्स के हाथ हर बार निराशा ही हाथ लगी है, उसका जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है।
इन 5 मैचों में भारत ने 19 गोल किए हैं, तो वहीं वेल्स को मात्र 9 गोल दागने में सफलता मिली है। अगर सबसे बड़ी जीत की बात करें तो भारतीय टीम ने वेल्स को 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 6-3 के अंतर से हराया था। अंतिम बार दोनों टीमों की भिड़ंत 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ही हुई थी। तब टीम इंडिया ने 4-1 से बाजी मारी थी।
ये भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, अहम मैच से पहले मिडफील्डर चोटिल; आज होगा MRI स्कैन
दोनों टीमों की टीम इस प्रकार है -
भारत की स्क्वॉड
अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), ललित उपाध्याय, कृष्ण पाठक, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद और सुखजीत सिंह।
रिजर्व प्लेयर: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह।
कोच: ग्राहम रीड
वेल्स की स्क्वॉड
टोबी रेनॉल्ड्स-कोटरिल, राइस पायने, गैरेथ फर्लांग, डैनियल क्यारीकाइड्स, हाइवेल जोन्स, इयान वॉल, स्टीव केली, लुईस प्रॉसेर, डेल हचिंसन, जैकब ड्रेपर, गैरेथ ग्रिफिथ्स, राइस ब्रैडशॉ, रूपर्ट शिपरली, फ्रेड न्यूबोल्ड, बेन फ्रांसिस, ल्यूक हॉकर, जेम्स कार्सन और जैक प्रिचर्ड।
रिजर्व प्लेयर: रोड्री फर्लांग, जूलियन मॉर्गन।
कोच: डैनियल न्यूकॉम्ब