Hockey World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, अहम मैच से पहले मिडफील्डर चोटिल; आज होगा MRI स्कैन

हॉकी विश्व कप 2023 इस समय उड़ीसा में जारी है। ये टूर्नामेंट 13 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में अपने खिताब के सूखे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला मजबूत माने जाने वाली इंग्लैंड से था, ये मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा।  अब तीसरे और महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत वेल्स की टीम से होनी है। ये मैच इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को बड़े अंतर से

author-image
By puneet sharma
Hockey World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, अहम मैच से पहले मिडफील्डर चोटिल; आज होगा MRI स्कैन
New Update

हॉकी विश्व कप 2023 इस समय उड़ीसा में जारी है। ये टूर्नामेंट 13 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में अपने खिताब के सूखे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला मजबूत माने जाने वाली इंग्लैंड से था, ये मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा। 

अब तीसरे और महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत वेल्स की टीम से होनी है। ये मैच इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को बड़े अंतर से जीतती है, तो वो ग्रुप D में टॉप पर रहेगी, और उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन इस मैच से पूर्व टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी मिडफील्डर हार्दिक सिंह इंजर्ड हो गए हैं। 24 वर्षीय स्टार प्लेयर हार्दिक को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हो गई है। मिडफील्डर हार्दिक सिंह की MRI होनी है, इसके बाद विश्व कप में उनके आगे खेल पाने का पता चलेगा। 

ये भी पढ़ें- पूर्व कप्तान ने दिए IPL के लिए रिटायरमेंट से वापसी के संकेत, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

हार्दिक का MRI SCAN होगा 

 

मिडफील्डर हार्दिक सिंह का मंगलवार को MRI स्कैन होगा, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट उनके बारे में कोई अंतिम निर्णय लेगी। अगर हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई तो वो आगे प्रतियोगिता में खेलेंगे। लेकिन अगर चोट गंभीर हुई, और वो टूर्नामेंट में आगे खेलने की स्थिति में नजर नहीं आए, तो उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। 

हार्दिक सिंह को ये चोट पिछले मैच में खेलने के दौरान लगी थी। मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम इंडिया के लिए एक आवश्यक खिलाड़ी हैं, वो मिडफ़ील्ड में खेलने के साथ-साथ अटैक में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पहले मैच में स्पेन के खिलाफ भी हार्दिक ने अकेले दम पर बेहतरीन गोल दागकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अगर वो अनफिट होकर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो इससे टीम इंडिया की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। 

ये भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: ड्रॉ पर खत्म हुआ भारत-इंग्लैंड का मैच, पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया नंबर-2 पर बरकरार

भारत की टीम इस प्रकार है - 

publive-image

अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), ललित उपाध्याय, कृष्ण पाठक, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद और सुखजीत सिंह।

रिजर्व प्लेयर: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह। 

कोच: ग्राहम रीड
 

#team india #Hockey #Indian national hockey team #Hockey World Cup #Hockey World Cup 2023 #Birsa Munda Hockey Stadium #fih-odisha-hockey-mens-world-cup-2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe