आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने वाला है। ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला शुक्रवार, 23 दिसंबर को होने वाला है।
मिनी ऑक्शन में कई सारे ऐसे नाम भी है, जो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। इन खिलाड़ियों में एक भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का भी है।
IPL 2023 के लिए अमित ने अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस में रिजस्टर कराया है। मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले साल अनसोल्ड रहने के बाद भी उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार कोई न कोई फ्रेंचाइजी उनपर दांव जरूर लगाएगी।
2-3 साल का क्रिकेट बाकी
हाल ही में PTI को दिए अपने एक बयान में अमित मिश्रा ने कहा, ''मैं अभी भी 2-3 साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है। मुझे उम्मीद है कि नीलामी में कोई फ्रेंचाइजी मेरे लिए बोली लगाएगी।''
लेग स्पिन को लेकर भी बोले
मिश्रा जी का ऐसा मानना है कि भारत देश में लेग स्पिनर्स की कमी नहीं है। उनके अनुसार हमारे देश में ऐसे अनगिनत लेग स्पिनर्स है, जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। 40 वर्षीय स्पिनर के मुताबिक,
''टी20 क्रिकेट आने के बाद लोगों को लगता था कि के लेग स्पिन की उपयोगिता कम होती जा रही है, लेकिन वे पूरी तरह गलत साबित हुए हैं। लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतना ही प्रभावी हैं। IPL को ही देख लीजिए। मैं और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों लेग स्पिनर हैं और IPL इतिहास के दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनर्स को और अधिक अवसर दिया जाए।''
मिश्रा जी का IPL करियर
अमित मिश्रा ने अभी तक 154 आईपीएल मैचों में 23.95 की औसत से कुल 166 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5-17 का रहा। अमित आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिनके नाम पर एक नहीं बल्कि 3-3 हैट्रिक दर्ज है।
ये भी पढ़ें- Lionel Messi को फीफा वर्ल्ड कप जीतते देख युवराज को याद आया 2011 वर्ल्ड कप, शेयर किया इमोशनल पोस्ट