ICC ने बुधवार को लेटेस्ट टी20 रैंकिंग जारी की। इस लिस्ट में देशों की सूची में भारत (16325) पहले स्थान पर बरकरार है। बल्लेबाजों की सूची में टीम इंडिया के चमकते सितारे सूर्या (859) का जलवा भी बरकरार है। जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में वनिन्दु हसरंगा (704) पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं आलराउंडरों की लिस्ट में शाकिब अल हसन (252) ने भी अपना स्थान बरकरार रखा है। लेकिन हैरानी की बात है कि विश्व कप में कमाल की फॉर्म दिखने के बावजूद विराट कोहली बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 की सूची से बाहर हैं।
टीम इंडिया नंबर वन पर बरकरार
टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर होने वाली टीम इंडिया उस हार के बावजूद आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है। टीम इंडिया को रैंकिंग में इस हार का फर्क नहीं पड़ा है। टीम इंडिया ने विश्व कप में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को मात दी थी। जबकि उसे सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: GT के लिए खेलते नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी, टीम ने किया रिलीज
सूर्या भी नंबर वन पर कायम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी का ईनाम ये मिला है, कि वो बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर अभी भी बरकरार हैं। पिछले काफी समय से स्काई का जलवा लगातार दिख रहा है, वो कई सारी यादगार पारियां खेलकर लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। इसका असर ये हुआ कि उन्हें इस बार भी नंबर वन की पोजीशन से कोई बल्लेबाज हटा नहीं सका है।
ये है टॉप 10 टीमों की रैंकिंग
1 - इंडिया (16325)
2 - इंग्लैंड
3 - पाकिस्तान
4 - दक्षिण अफ्रीका
5 - न्यूजीलैंड
6 - ऑस्ट्रेलिया
7 - वेस्टइंडीज
8 - श्रीलंका
9 - बांग्लादेश
10 - अफगानिस्तान
ये है टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग
1 - सूर्यकुमार यादव (859)
2- मोहम्मद रिजवान
3 - बाबर आजम
4 - डेवोन कॉनवे
5 -ऐडन मार्करम
6 - डेविड मलान
7 - राइली रूसो
8 - ग्लेन फिलिप्स
9 - आरोन फिंच
10 - प्रथुम निशंका
ये है टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग
1 - वनिन्दु हसरंगा (704)
2 - राशिद खान
3 - आदिल रशीद
4 - जोश हेजलवुड
5 - सैम करन
6 - तबरेज शम्सी
7 - एडन जंपा
8 - मुजीब उर रहमान
9 - एनरिक नॉरकिया
10 - महेश तीक्षणा
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैप अभी से शुरू, हार्दिक पांड्या बोले- युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ये है टॉप 10 आलराउंडर्स की लिस्ट
1 - शाकिब अल हसन (252)
2 - मोहम्मद नबी
3 - हार्दिक पाण्ड्या
4 - सिकंदर रजा
5 - जेजे स्मिट
6 - डेविड विसे
7 - वनिन्दु हसरंगा
8 - शीन विलियमसन
9 - मार्कस स्टॉइनिस
10 - मोईन अली